/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Threads-App-1.jpg)
Threads App: मेटा ने हाल ही में अपना नया एप्पलीकेशन Threads लॉन्च किया है। इस नए एप थ्रेड्स को लेकर हर जगह चर्चाएं हो रही हैं।
काफी दिनों से चल रही अटकलों के बाद, मार्क जुकरबर्ग ने भारत सहित वैश्विक स्तर पर अपने ट्विटर प्रतिद्वंद्वी, थ्रेड्स को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया है।
ट्विटर की नकल की गई
मेटा इस एप को इंस्टाग्राम एक्सटेंशन के रूप में पेश कर रहा है, हालांकि यह काफी हद तक एक स्टैंडअलोन प्लेटफॉर्म है, जिसमें सीधे ट्विटर की नकल की गई विशेषताएं (फीचर्स) हैं।
इसके लॉन्च के बाद जुकरबर्ग ने बिल्कुल नए एप पर एक पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा, "एक सार्वजनिक वार्तालाप ऐप होना चाहिए जिस पर 1 अरब से अधिक लोग हों।"
कुछ प्रभावित हुए, कुछ को काफी नीरस लगा
पहले कुछ घंटों में 10 मिलियन से अधिक साइन-अप के साथ, थ्रेड्स उत्सुक नेटिज़न्स के लिए स्टॉप बन गया है।
अब, कई ट्विटर यूजर्स भी सुविधाओं को आज़माने के लिए नए एप पर आ गए हैं, जबकि कुछ प्रभावित हुए, दूसरों को यह काफी नीरस लगा।
मीम्स बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया
निस्संदेह, इंटरनेट यूजर्स ने वही किया जो वे सबसे अच्छा करते हैं। उन्होंने ढेरों मीम्स बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया।
इस नए एप को लेकर ऐसे ऐसे मीम देखने को मिलेंगे कि हंसी से आप लोटपोट होने लगेंगे।
देखिए कुछ ऐसे ही फनी मीम, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
https://twitter.com/RishabhKaushikk/status/1676852458205900800
https://twitter.com/samcaser_/status/1676843271371497474
https://twitter.com/sri_ashutosh08/status/1676850475390623744
https://twitter.com/ambivertchinu/status/1676901780335263744
https://twitter.com/COMRADE_MC23/status/1676898758750265345
ये भी पढ़ें:
Vande Bharat: जल्द कम होगा वंदे भारत एक्स्प्रेस का किराया, सस्ते दामों में सफर होगा सुहाना
Maruti Suzuki Latest Car: दमदार माइलेज के साथ भारत में मारुति सुजुकी इनविक्टो लॉन्च, जानें कीमत
MP Election 2023: विधानसभा चुनाव में इतने लाख तक खर्च कर पाएंगे प्रत्याशी, इस दिन जारी होगी अधिसूचना
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें