Bagicha Sarkar Karera: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की तहसील करैरा में स्थित बाबा भानगिरि महाराज की तपोभूमि के नाम से विख्यात हनुमान जी का मंदिर है।
बाबा के इस मंदिर को बगीचा सरकार के नाम से जाना है। इस मंदिर के प्रति स्थानीय लोगों की अटूट आस्था है।
करैरा तहसील और आस पास के 200 से ज्यादा गांवों में जब भी कोई विवाद होता है तो उस विवाद को लेकर लोग बाबा के इस मंदिर में आतें फिर मंदिर में बाबा बगीचा सरकार के सामने भक्त अपनी बात रखते हैं।
जिन पक्षों में विवाद हुआ है वो दोनों पक्ष आपस में बात करते हैं और बाबा के सामने अपना विवाद खत्म कर लेते हैं।
ऐसे कई मामले यहां आते हैं और कोर्ट एवं पुलिस में जाने से पहले ही हल हो जाते हैं। बाबा के इस मंदिर पर हर तरह के भक्त दर्शन करने आते हैं।
भक्तों का कहना है कि बाबा के पास आके उनकी हर समस्या समाप्त हो जाती है।
हर मंगलवार को लगता है भक्तों का मेला
बाबा के बाग बगीचा में भक्तों का मेला देखने को मिलता है। मंगलवार के दिन भक्तों का आना सुबह 4 बजे से शुरु हो जाता है और रात के 10 बजे तक भक्तों का आना चालू रहता है।
ऐसे मंगलवार के दिन की बात की जाए तो हजारों की संख्या में भक्त यहां दर्शन करने आते हैं। भक्तों का कहना है कि हनुमान जी का दर्शन करने के बाद उन्हें एक अलग ही शांति का अनुभव होता है।
हरियाली के बीच स्थित है बाबा का स्थान
करैरा नगर से पुरानी तहसील होते हुए चांद दरबाजे से निकलकर आप बाबा बगीचा सरकार के दरबार में पहुंच जाते हैं। बाबा का ये दरबार चारों तरफ से बड़े-बड़े और सैकड़ों वर्ष पुराने पेड़ों से घिरा हुआ है।
बाबा के मंदिर जाने का रास्ता भी बेहद ही सुंदर लगता है। बाबा बगीचा सरकार के दरबार में जाकर आपको प्रकृति से जुड़े होने का एहसास होता है। यहां का नजारा देखने का ही बनता है।
17 सालों से हो रहा है अखण्ड रामायण का पाठ
बगीचा सरकार के दरबार में 30 जून 2007 से निरंतर अखण्ड रामायण यानी रामचरितमानस का पाठ किया जा है। हर रोज 12 ज्ञानी ब्राह्मणों के द्वारा 2-2 घंटे का पाठ किया जा सकता है।
यह पाठ निरंतर हर रोज शुरु होता है और 24 घंटे बाद पाठ खत्म हो जाता है। इसके बाद पुन: पाठ शुरु कर दिया जाता है।
भक्तों और मंदिर के पुजारियों को कहना है कि यह पाठ हनुमान जी सुनते हैं और उनकों ही यह सुनाया जाता है।
अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साथ हुई बगीचा में राम जी की प्राण प्रतिष्ठा
22 जनवरी 2024 को अयोध्या में हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के साथ बाबा के बाग बगीचा में भी हनुमान जी के पास में एक भव्य मंदिर में राम जी की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई थी।
जिससे अब भक्तों को यहां राम जी के भी दर्शन होते हैं। यहां पर राम जी, शिव जी, हनुमान जी के मुख्य मंदिर हैं। बाबा के बाग बगीचा सरकार में कई सिद्ध साधुओं की समाधि भी बनी हुई है।
मां अन्नपूर्णा और माता सीता रसोई कराती है भक्तों को भोजन
बाबा बगीचा सरकार पर आने वाले भक्तों के लिए मां अन्नपूर्णा सेवा समीति हर मंगलवार को सुबह 9 बजे से प्रसाद वितरण करती है। ये प्रसाद वितरण सभी व्यक्तियों के लिए किया जाता है।
इस प्रसाद से सभी भक्त संतुष्ट होते हैं। इसी क्रम में माता सीता रसोई प्रतिदिन भूखे और बेसहारा व्यक्तियों को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक भोजन कराती है। इसमें भी रोज कई भक्त भोजन करते हैं।
ऐसे जा सकते हैं आप भी बगीचा सरकार
अगर आप भी बाबा के बाग बगीचा सरकार दर्शन करने जाने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए यहां से सबसे पास का रेलवे स्टेशन वीरांगना लक्ष्मीबाई यानी झांसी रेलवे स्टेशन है।
यहां आकर आप बस के माध्यम से करैरा जा सकते हैं। झांसी से करैरा मात्र 45 किलोमीटर दूर है।
इसी के साथ आप शिवपुरी और दतिया से भी करैरा के लिए बस से जा सकते हैं यहां से भी करैरा की दूरी 50 किलोमीटर के आस-पास है।
यह भी पढ़ें- Sawan 2024 Date: इस दिन से शुरु हो रहा सावन का पवित्र महिना, इस बार सावन में होंगे 5 सोमवार, आज ही जान ले डेट