Advertisment

Bagicha Sarkar: पुलिस में और कोर्ट जाने से पहले यहां हल होते हजारों मामले, ऐसा है बगीचा सरकार का चमत्‍कारी दरबार

Bagicha Sarkar Karera: करैरा में स्थि‍त बाबा भानगिरि महाराज की तपोभूमि के नाम से विख्‍यात हनुमान जी का मं‍दिर है।

author-image
Aman jain
Bagicha Sarkar: पुलिस में और कोर्ट जाने से पहले यहां हल होते हजारों मामले, ऐसा है बगीचा सरकार का चमत्‍कारी दरबार

Bagicha Sarkar Karera: मध्‍य प्रदेश के शिवपुरी जिले की तहसील करैरा में स्थि‍त बाबा भानगिरि महाराज की तपोभूमि के नाम से विख्‍यात हनुमान जी का मं‍दिर है।

Advertisment

बाबा के इस मंदिर को बगीचा सरकार के नाम से जाना है। इस मंदिर के प्रति स्‍थानीय लोगों की अटूट आस्‍था है।

publive-image

करैरा तहसील और आस पास के 200 से ज्‍यादा गांवों में जब भी कोई विवाद होता है तो उस विवाद को लेकर लोग बाबा के इस मंदिर में आतें फिर मंदिर में बाबा बगीचा सरकार के सामने भक्‍त अपनी बात रखते हैं।

जिन पक्षों में विवाद हुआ है वो दोनों पक्ष आपस में बात करते हैं और बाबा के सामने अपना विवाद खत्‍म कर लेते हैं।

Advertisment

publive-image

ऐसे कई मामले यहां आते हैं और कोर्ट एवं पुलिस में जाने से पहले ही हल हो जाते हैं। बाबा के इस मंदिर पर हर तरह के भक्‍त दर्शन करने आते हैं।

publive-image

भक्‍तों का कहना है कि बाबा के पास आके उनकी हर समस्‍या समाप्‍त हो जाती है।

हर मंगलवार को लगता है भक्‍तों का मेला

बाबा के बाग बगीचा में भक्‍तों का मेला देखने को मिलता है। मंगलवार के दिन भक्‍तों का आना सुबह 4 बजे से शुरु हो जाता है और रात के 10 बजे तक भक्‍तों का आना चालू रहता है।

Advertisment

publive-image

ऐसे मंगलवार के दिन की बात की जाए तो हजारों की संख्‍या में भक्‍त यहां दर्शन करने आते हैं। भक्‍तों का कहना है कि हनुमान जी का दर्शन करने के बाद उन्‍हें एक अलग ही शांति का अनुभव होता है।

हरियाली के बीच स्थित है बाबा का स्‍थान

करैरा नगर से पुरानी तहसील होते हुए चांद दरबाजे से निकलकर आप बाबा बगीचा सरकार के दरबार में पहुंच जाते हैं। बाबा का ये दरबार चारों तरफ से बड़े-बड़े और सैकड़ों वर्ष पुराने पेड़ों से घिरा हुआ है।

publive-image

बाबा के मंदिर जाने का रास्‍ता भी बेहद ही सुंदर लगता है। बाबा बगीचा सरकार के दरबार में जाकर आपको प्रकृति से जुड़े होने का एहसास होता है। यहां का नजारा देखने का ही बनता है।

Advertisment

17 सालों से हो रहा है अखण्‍ड रामायण का पाठ

बगीचा सरकार के दरबार में 30 जून 2007 से निरंतर अखण्‍ड रामायण यानी रामचरितमानस का पाठ किया जा है। हर रोज 12 ज्ञानी ब्राह्मणों के द्वारा 2-2 घंटे का पाठ किया जा सकता है।

यह पाठ निरंतर हर रोज शुरु होता है और 24 घंटे बाद पाठ खत्‍म हो जाता है। इसके बाद पुन: पाठ शुरु कर दिया जाता है।

भक्‍तों और मंदिर के पुजारियों को कहना है कि यह पाठ हनुमान जी सुनते हैं और उनकों ही यह सुनाया जाता है।

publive-image

अयोध्‍या राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा के साथ हुई बगीचा में राम जी की प्राण प्रतिष्‍ठा

22 जनवरी 2024 को अयोध्‍या में हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम के साथ बाबा के बाग बगीचा में भी हनुमान जी के पास में एक भव्‍य मंदिर में राम जी की प्राण प्रतिष्‍ठा कराई गई थी।

publive-image

जिससे अब भक्‍तों को यहां राम जी के भी दर्शन होते हैं। यहां पर राम जी, शिव जी, हनुमान जी के मुख्‍य मंदिर हैं। बाबा के बाग बगीचा सरकार में कई सिद्ध साधुओं की समाधि भी बनी हुई है।

मां अन्‍नपूर्णा और माता सीता रसोई कराती है भक्‍तों को भोजन

बाबा बगीचा सरकार पर आने वाले भक्‍तों के लिए मां अन्‍नपूर्णा सेवा समीति हर मंगलवार को सुबह 9 बजे से प्रसाद वितरण करती है। ये प्रसाद वितरण सभी व्‍यक्तियों के लिए किया जाता है।

publive-image

इस प्रसाद से सभी भक्‍त संतुष्‍ट होते हैं। इसी क्रम में माता सीता रसोई प्रतिदिन भूखे और बेसहारा व्‍यक्तियों को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक भोजन कराती है। इसमें भी रोज कई भक्‍त भोजन करते हैं।

ऐसे जा सकते हैं आप भी बगीचा सरकार

अगर आप भी बाबा के बाग बगीचा सरकार दर्शन करने जाने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए यहां से सबसे पास का रेलवे स्‍टेशन वीरांगना लक्ष्‍मीबाई यानी झांसी रेलवे स्‍टेशन है।

publive-image

यहां आकर आप बस के माध्‍यम से करैरा जा सकते हैं। झांसी से करैरा मात्र 45 किलोमीटर दूर है।

publive-image

इसी के साथ आप शिवपुरी और दतिया से भी करैरा के लिए बस से जा सकते हैं यहां से भी करैरा की दूरी 50 किलोमीटर के आस-पास है।

यह भी पढ़ें- Sawan 2024 Date: इस दिन से शुरु हो रहा सावन का पवित्र महिना, इस बार सावन में होंगे 5 सोमवार, आज ही जान ले डेट

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें