Advertisment

जो झंडा उठाते हुए घूमते थे, आज गाड़ी में... किस के लिए ऐसा बोल गए बीजेपी के यह वरिष्ठ नेता

author-image
Shaurya Verma

इंदौर के राजवाड़ा पर वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान मंच से उस वक्त माहौल गरमा गया, जब बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रकवि सत्यनारायण सत्तन ने सीधा तंज कस दिया। मंच से कहा कि “जो कभी चने नहीं खा सकते थे, सेव-परमल पर जिंदा थे और अब राजकीय गाड़ियों में घूम रहे हैं।” सत्तन ने यह उस वक्त कहा जिस समय कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी सायरन बजाती हुई मंच की तरफ बढ़ रही थी। इतना कहते ही कार्यक्रम स्थल पर कैबिनेट मंत्री कैलाश का काफिला पहुंच गया। सायरन की आवाज सुनते ही सत्तन ने कहा कि कि “कल तक जो झंडा उठाते हुए घूमते थे, आज गाड़ी में घूम रहे हैं और उनके आगे पी-पी की आवाज़ हो रही है।”

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें