/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/vaccine-1-2-2.jpg)
नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर से भारत में सबसे अधिक असर देखने को मिला है। इधर कोरोना पाबंदियों की वजह से विदेश यात्रा पर भी प्रतिबंध है। मगर अब जब पूरी दुनिया में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज होने लगी है तो कई देशों ने ट्रेवल बैन में छूट देने का ऐलान किया है। कई देशों ने वैक्सीन लगवा चुके लोगों के लिए अपनी नीतियों में छूट दी है और उनके लिए अपने देश के दरवाजे खोलने का ऐलान कर दिया है। मगर भारत में जिन लोगों को कोवैक्सीन के टीके की डोज दी गयी है उन्हें विदेश जाने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता हैं। जी हां, अगर आप भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन की दोनों खुराक लगवा चुके हैं तब भी शुरुआती महीनों में इंटरनेशनल ट्रेवल पर आपको छूट नहीं मिलेगी।
India used to be the vaccine superpower, but its own vaccine is not on the WHO list. https://t.co/k5GVZPe7iM via @timesofindia
— Ashok Swain (@ashoswai) May 22, 2021
WHO की सूची में इन वैक्सीन का नाम शामिल
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कई देश उन्हीं वैक्सीन को अनुमति दे रहे हैं, जिन्हें उनके नियामकों की तरफ से मंजूरी मिल चुकी हो या वे WHO की सूची में शामिल हों। फिलहाल इस सूची में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड, मॉडर्ना, फाइजर, एस्ट्राजेनेका (2), जेनसेन (अमेरिका और नीदरलैंड्स) और सिनोफार्म/बीबीआईपी का नाम शामिल है। इसे लेकर भारत बायोटेक की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
WHO की मंजूरी मिलने में लग सकता है समय
डब्ल्यूएचओ की ताजा गाइडलाइन के अनुसार, भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन को आपात इस्तेमाल की लिस्ट में शामिल करने के लिए आवेदन किया है, लेकिन अभी हमें इस वैक्सीन को लेकर और जानकारी की जरुरत है। इसको लेकर हम इस महीने या जून में उनके साथ मीटिंग करेंगे। इसके बाद भारत बायोटेक को अपना डोजियर जमा करना होगा। यदि उनका ये डोजियर स्वीकार हो जाता है तब हम उनकी वैक्सीन को लेकर अपनी जांच के बाद कोवैक्सीन को आपात इस्तेमाल की लिस्ट में शामिल करने को लेकर निर्णय लेंगे। डब्ल्यूएचओ के अनुसार इस पूरी प्रक्रिया के हर स्टेप में कुछ हफ्तों का समय लग सकता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us