Advertisment

ग्वालियर में व्यापारियों को ठगने वाले दिल्ली से गिरफ्तार: तंजानियन नागरिक ने महिला दोस्त के साथ ठगे थे 49 लाख रुपए

MP News: ग्वालियर में व्यापारियों को ठगने वाले दिल्ली से गिरफ्तार, तंजानियन नागरिक ने महिला दोस्त के साथ ठगे थे 49 लाख रुपए

author-image
BP Shrivastava
MP News

MP News: मध्यप्रदेश की ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने शहर के फार्मा व्यापारियों से 49 लाख रुपए की ठगी करने वाले तंजानिया के नागरिक को दिल्ली से उसकी महिला दोस्त के साथ गिरफ्तार किया।

Advertisment

फ्रॉड के लिए आरोपी ने ब्रिटेन की फार्मा कंपनी को ओबेसिटी (मोटापा) कम करने की दवा बनाने के लिए लगने वाला रॉ मटेरियल सप्लाई करने का हवाला देकर उलझाया। व्यापारियों से कहा कि आप चाहें तो आंध्रप्रदेश की एक फर्म से रॉ मटेरियल लेकर हमें दे सकते हैं। व्यापारियों ने ऐसा ही किया। बाद में पता चला कि ऐसी कोई फर्म है ही (MP News) नहीं।

20% कमीशन का दिया था लालच

ग्वालियर में रहने वाले विजय शर्मा फार्मा कारोबारी हैं। जुलाई 2023 में उनके पास एक कॉल आया था। कॉल करने वाली महिला ने अपना नाम लॉरेस एल्विस बताया और कहा कि वो ब्रिटेन की फार्मा कंपनी की रिप्रेजेंटेटिव (Representative) है। उनकी कंपनी ओबेसिटी से जुड़ी हर्बल मेडिसन बनाती है। अगर आप इसके लिए कच्चा मटेरियल भारत से खरीदकर हमें भेजेंगे, तो हम उस पर आपको 20 प्रतिशत कमीशन देंगे। महिला ने विजय को यह सलाह भी दी कि रॉ मटेरियल आंध्र प्रदेश की रंगारेड्डी फर्म से परचेज कर सकते (MP News) हैं।

[caption id="attachment_684779" align="alignnone" width="911"]publive-image ठगी करने वाले तजांनियन निवासी टेरी ओबो और उसकी महिला दोस्त वीनस के पास से मिला सामान।[/caption]

Advertisment

50 से 60 सैंपल की डिमांड की...

विजय ने बताया कि उन्हें व्यापार में लाभ दिखाई दिया तो उन्होंने अपने एक- दो साथियों को साथ लेकर रंगारेड्डी फर्म से 8 लाख रुपए का सैंपल खरीदा और दिल्ली जाकर कंपनी के प्रतिनिधि लूकर्स एडवर्ड से मुलाकात की। लूकर्स ने सैंपल देखकर सहमति दी, लेकिन कहा कि हम एक सैंपल से अप्रूवल नहीं दे सकते। कम से कम 50 से 60 सैंपल चाहिए।

विजय और उनके साथी ग्वालियर वापस आए और फिर 49 लाख रुपए के सैंपल खरीदकर कंपनी के प्रतिनिधि को दे दिए। इसके कुछ दिन बाद और सैंपल भेजने के लिए कहा गया। जब कुछ दिन तक कोई कारोबारी एक्टिविटी नहीं दिखी तो उन्हें शक (MP News) हुआ।

सर्च किया तो फर्जी निकली फर्म

शक होने पर कारोबारी विजय शर्मा ने सबसे पहले आंध्र प्रदेश की रंगारेड्‌डी फर्म को इंटरनेट पर सर्च किया, लेकिन इस नाम की कोई फर्म इस व्यापार से जुड़ी नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने ब्रिटेन की कंपनी को सर्च किया, तो वो भी फेक निकली। फिर दिल्ली में कंपनी के अधिकारियों से बातचीत की तो उनका कहना था कि और सैंपल भेजने होंगे। कंपनी ओबेसिटी की टेबलेट बना रही है। इस चर्चा के बाद उन्हें ठगी का अहसास हो गया था। इसके बाद उन्होंने क्राइम ब्रांच में इसकी शिकायत (MP News) की।

Advertisment

सर्च किया तो फर्जी निकली फर्म

शक होने पर कारोबारी विजय शर्मा ने सबसे पहले आंध्र प्रदेश की रंगारेड्‌डी फर्म को इंटरनेट पर सर्च किया, लेकिन इस नाम की कोई फर्म इस व्यापार से जुड़ी नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने ब्रिटेन की कंपनी को सर्च किया, तो वो भी फेक निकली। फिर दिल्ली में कंपनी के अधिकारियों से बातचीत की तो उनका कहना था कि और सैंपल भेजने होंगे। कंपनी ओबेसिटी की टेबलेट बना रही है। इस चर्चा के बाद उन्हें ठगी का अहसास हो गया था। इसके बाद उन्होंने क्राइम ब्रांच में इसकी शिकायत (MP News) की।

18 खातों में गई थी ठगी की रकम

क्राइम ब्रांच ने जब मनी ट्रैक चैक किया तो ठगी की रकम लगभग 17 से 18 अकाउंट में ट्रांसफर हुई दिखाई दी है। जिन मोबाइल नंबर से बात हुई, वो सभी दिल्ली की लोकेशन के मिले। इसके बाद कड़ियां जोड़ते हुए ग्वालियर पुलिस, दिल्ली के बसंत कुंज पहुंची और वहां से उन्होंने तंजानिया (साउथ अफ्रीकी देश) निवासी 29 साल के टेरी ओबो और मेरठ (यूपी) की रहने वाली उसी वीनस रावत को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से एक लैपटॉप, पांच मोबाइल, कुछ पासपोर्ट और वीजा मिले (MP News) हैं।

ये भी पढ़ें: एमपी में उपचुनाव के लिए कांग्रेस कैंडिडेट घोषित: बुदनी से राजकुमार पटेल, विजयपुर से मुकेश मल्होत्रा को टिकट

Advertisment

पुलिस ने क्या बताया ?

एएसपी शहर कृष्ण लालचंदवानी ने बताया कि पुलिस ठगी करने वालों के अन्य साथियों की तलाश कर रही है। इसके लिए रिमांड पर लिया गया (MP News) है।

ये भी पढ़ें: 20 मिनट में उदास बेटी के चेहरे पर आई मुस्कान: पिता के पास कॉलेज की फीस भरने नहीं थे पैसे, जनसहयोग से एकत्र हो गए हजारों

MP news madhya pradesh news Gwalior News एमपी न्यूज मध्यप्रदेश न्यूज ग्वालियर न्यूज़ gwalior crime branch Cheating of Pharma traders in Gwalior Thug arrested from Delhi Tanzania Citizen ग्वालियर में फार्मा कारोबारियों से ठगी ठग दिल्ली से गिरफ्तार ग्वालियर क्राइम ब्रांच तंजानिया नागरिक
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें