जो एक्टिव नेता नहीं, वो आराम करें… पूर्व CM KamalNath के इस बयान से मचेगा हड़कंप.?
कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन गुजरात के अहमदाबाद में जारी है.. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी इसमें शामिल होने पहुंचे हैं… इस बीच ईवीएम को लेकर उनका एक बड़ा बयान सामने आया है… EVM पर सभी को शक है। भारत में EVM चलता है। अमेरिका, यूरोप और जापान में कोई EVM नहीं है। वे जानते हैं कि इसको फिक्स किया जा सकता है। अभी जो सबूत आए हैं उसमें साफ है कि EVM एक बहुत बड़ा धोखा है।” आपको बता दें कि, इस अधिवेशन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.. कमलनाथ के अनुभव का इस्तेमाल पार्टी दिल्ली में करना चाहती है… दरअसल कमलनाथ को राष्ट्रीय स्तर पर राजनीति का लंबा अनुभव रहा है, वह इंदिरा गांधी के समय से दिल्ली में एक्टिव रहे हैं, ऐसे में पार्टी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपकर संगठन को मजबूत करना चाहती है..