Advertisment

Chhattisgarh News: Love Birds को घर में रखने पर लगाया प्रतिबंध, तोता-मैना पालने और बेचने वालों को होगी जेल

Chhattisgarh News: Love Birds को घर में रखने पर लगाया प्रतिबंध, तोता-मैना पालने और बेचने वालों को होगी जेल

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh News

Chhattisgarh News: छत्‍तीसगढ़ में लव बर्ड्स पालने पर प्रतिबंध है। इसे बाद भी पंछी प्रेमी तोता-मैना या फिर अन्‍य पंछियों को पाल रहे हैं। उनको कैद करके रख रहे हैं। इसी तरह किसी जंगली जानवर (Chhattisgarh News) को आप पाल रहे हैं तो सावधान हो जाइये। क्‍योंकि वन्‍य जीवों के संरक्षण नियमों के तहत उनको घर में कैद करके रखना प्रतिबंधित है।

Advertisment

इसी वन्‍य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत वन मुख्‍यालय ने सभी डीएफओ को एक आदेश जारी किया है। इस आदेश में पंछियों (Chhattisgarh News) को पालने वाले लोगों को अल्‍टीमेटम दिया है।

इसमें कहा गया है कि घर के अंदर जो भी बर्ड्स पाल रखे हैं, उन्‍हें चिड़ियाघर में लाकर जमा करा दें। ऐसा नहीं करने वालों पर सात दिन के बाद कार्रवाई होगी, इतना ही नहीं जेल भी हो सकती है।

दुकान से तोता बेचने वालों पर भी एक्‍शन

रायपुर डीएफओ ने वन मुख्‍यालय के निर्देशों के परिपालन में वन परिक्षेत्र (Chhattisgarh News) के लोगों को 7 दिन का अल्‍टीमेटम दिया है। इसमें कहा गया है कि अब घर पर तोता-मैना नहीं रख सकेंगे।

Advertisment

जो लोग तोता पाल रहे हैं, वे उन्‍हें आजाद कर दें, उन्‍हें चिड़ियाघर में लाकर छोड़ दें। यदि उक्‍त आदेश का पालन नहीं किया तो जेल हो जाएगी। इतना ही नहीं जो लव बर्ड्स का व्‍यवसाय कर रहे हैं, बाजार में दुकानें खोलकर तोता बेच रहे हैं, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: CG Congress Protest: हिंसा की CBI जांच कराने की मांग, कहा- हर कांग्रेसी नार्को टेस्‍ट कराने के लिए तैयार

इस टोल फ्री नंबर पर करें कॉल

वन मुख्‍यालय से जारी आदेश के अनुसार तोता-मैना पालने वाले सात दिनों के अंदर वन्‍य पंछी चिड़ियाघर (Chhattisgarh News) में लाकर छोड़ दें। तोता पालने वालों के लिए एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है। इस टोल-फ्री नंबर 18002337000 पर कॉल कर भी पंछियों को छोड़ सकते हैं। इसके अलावा इस संबंध में मार्गदर्शन भी प्राप्‍त कर सकते हैं।

Advertisment
chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG Govt Love Birds cg van vibhag cg forest cg fores deparment dfo ordered parrots and mynas ban
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें