Advertisment

Chhattisgarh News: छेड़छाड़ के आरोपियों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी, स्वतंत्रता दिवस पर सीएम बघेल ने की 10 बड़ी घोषनाएं

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में आयोजित मुख्‍य समारोह में मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने ध्‍वजा रोहण किया।

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh News: छेड़छाड़ के आरोपियों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी, स्वतंत्रता दिवस पर सीएम बघेल ने की 10 बड़ी घोषनाएं

रायपुर। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में आयोजित मुख्‍य समारोह में मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने ध्‍वजा रोहण किया। इसके बाद बघेल ने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए स्‍वतंत्रा दिवस की बधाई और शुभकमनाएं दी। इस दौरान सीएम बघेल ने कई बड़ी घोषणाएं भी की।

Advertisment

इस दौरान सीएम बघेल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अब महिला अत्याचार के आरोपियों को सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं उनकी अस्मिता बनाये रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

साहित्यकारों को मिलेगा राजकीय पुरुस्कार

साथ ही सीएम बघेल ने कहा कि राज्य में साहित्य के वातावरण को बढ़ाने वाले  साहित्यकारों को भी अब तीन प्रकार के पुरूस्कारों से नवाजा जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य की बोली एंव राज्य की भाषा जैसे गोंडी, हल्बी, सरगुजिया, कुरुख में साहित्य की रचना की जाती है। तो लेखक को छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी सम्मान दिया जाएगा। वहीं दूसरी श्रेणी का पुरूस्कार हिंदी में लिखे पद्य साहित्य के लिए दिया जाएगा और तीसरा पुरुस्कार हिंदी में लिखे गद्य साहित्य के लिए दिया जाएगा। प्रत्येक श्रेणी के साहित्यकारों को पांच लाख की नगद राशि के सात प्रशस्ति पत्र भी दिए जाएगें।

छेड़छाड़ के आरोपियों को सरकारी नौकरी नहीं'

इसके अलावा सीएम बघेल ने आज एक मुख्य घोषणा की उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा एवं उनकी अस्मिता बनाये रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम निर्णय लेने जा रहे हैं कि बालिकाओं एवं महिलाओं से छेड़छाड़, दुष्कर्म आदि के आरोपियों को शासकीय नौकरियों से प्रतिबंधित किया जायेगा।

Advertisment

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में उत्कृष्ट खिलाड़ी होंगे

सीएम ने कहा कि सीएम बघेल ने स्वतंत्रता के मौके पर कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लंबी कूद, 100 मीटर दौड़ एवं कुश्ती के खेल में 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित किये जाने की घोषणा करता हूं। यह प्रावधान इसी वर्ष से लागू किये जायेंगे।

रेशम और मधुमक्खी पालन को कृषि का दर्जा

इसके साथ ही सीएम बघेल ने रेशम कीट पालन एवं मधुमक्खी पालन को प्रोत्साहन देने की बात कही  उन्होंने कहा कि मछली पालन और लाख पालन को कृषि का दर्जा दिये जाने के सकारात्मक परिणामों को देखते हुये मैं घोषणा करता हूं कि छत्तीसगढ़ में अब रेशम कीट पालन एवं मधुमक्खी पालन को कृषि का दर्जा दिया जायेगा।

छत्तीसगढ़ कुक्कुट पालन योजना चलाई जाएगॉ

रोजगार को राज्य में बढ़ाने के लिए सीएम बघेल ने कहा नवीन रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर सृजित किये जाने के उद्देश्य से मैं छत्तीसगढ़ कुक्कुटपालन प्रोत्साहन योजन प्रारंभ किये जाने की घोषणा करता हूं। इस योजना के अंतर्गत कुक्कुट पालकों को सब्सिडी तथा वाणिज्यिक दर के स्थान पर रियायती दर पर बिजली उपलब्ध कराया जायेगा।

Advertisment

जिला मुख्यालय में फ्री ऑनलाइन कोचिंग की व्यवस्था

11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क ऑनलाइन कोचिंग का एलान करते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों के शासकीय शालाओं के 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी भी इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर रूप से तैयारी कर सकें इसके लिये देश के ख्याति प्राप्त कोचिंग संस्थाओं से ऑनलाइन कोचिंग निःशुल्क कराने की व्यवस्था हम शीघ्र करने जा रहे हैं. इसके लिये हर विकासखंड मुख्यालय में ऑनलाइन कोचिंग कक्षाओं की व्यवस्था की जायेगी.

स्कूल शिक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को शामिल किया जाएगा

सीएम बघेल ने कहा कि स्कूली बच्चों के पाठ्यक्रम में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसी अत्याधुनिक तकनीकी की जानकारी पाठ्यक्रम में शामिल करेंगे, जिससे हमारे बच्चे भविष्य की तकनीक के लिये अभी से तैयार हो सकें और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विश्व का नेतृत्व करने के पेग्य बन सकें।

छात्रों को मिलेगी मुफ्त बस की सुविधा मिलेगी

विद्यार्थियों को FREE बस सुविधा का एलान करते हुए सीएम ने कहा कि मैं घोषणा करता हूं कि शासकीय महाविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को घर से कॉलेज और कॉलेज से घर आने जाने के लिये बस के माध्यम से निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।

Advertisment

स्वच्छता दीदी के मानदेय में 20% की बढ़ोतरी

इसके साथ ही सीएम ने स्वच्छता दीदियों के मानदेय में बढ़ोत्तरी का एलान किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरी स्वच्छता दीदियों के उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुये उनके मानदेय में भी 20 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा करता हूं. स्वच्छता दीदियों के उत्कृष्ट कार्यों के कारण ही हमारे प्रदेश नें लगातार तीन बार देश का स्वच्छतम् राज्य होने का गौरव हासिल किया है।

श्रमिकों को हर महीने मिलेगी 1500 पेंशन

सीएम ने निर्माण श्रमिकों को जीवन पर्यंत पेंशन की घोषणा भी की. सीएम ने कहा  घोषणा करता हूं कि हमारे मेहनतकश निर्माण श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना प्रारंभ की जायेगी. निर्माण कार्य करने वाले ऐसे मजदूर जिनकी आयु 60 वर्ष पूरी हो चुकी हो तथा जो 10 साल तक पंजीकृत रहे हैं. उन्हें जीवन पर्यंत हर महीने 1500 रुपये मासिक पेंशन दी जायेगी।

सिलेबस में शामिल होगी छत्तीसगढ़ी भाषा

सीएम ने कहा कि स्थानीय बोली अब पाठ्यक्रम का हिस्सा होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की अस्मिता और पहचान छत्तीसगढी भाषा से है। मैं आज यह घोषणा करता हूं कि अगले शिक्षा सत्र से राज्य के जिन क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ी भाषा बोली जाती है।वहां छत्तीसगढ़ी भाषा एवं आदिवासी क्षेत्रों में वहां की स्थानीय बोली को कक्षा एक से कक्षा पांचवी तक पाठ्यक्रम में एक विषय के रूप में सम्मिलित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:

The Vaccine War Teaser Out: कोरोना पर आधारित ‘द वैक्सीन वॉर’ का टीजर आउट, डायरेक्टर अग्निहोत्री ने शेयर किया वीडियो

MP Assembly Election 2023: श्योपुर विधानसभा और चुनाव परिणाम 2018 के बारे में

Wanindu Hasaranga: 26 वर्षीय ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा ने संन्यास की घोषणा की, जाने क्या हुई बात

Fighter Motion Poster Out: स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुआ फाइटर का वीडियो, इन सितारों का लुक वायरल

Optical Illusion Test: आपको इस तस्वीर में पहले क्या दिखा फूल या चेहरा? आपका जवाब बता सकता है आपकी पर्सनालिटी

CM Baghel raipur news chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर न्यूज़ Independence Day स्वतंत्रता दिवस सीएम बघेल Announcements of CM Baghel सीएम बघेल की घोषनाएं
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें