Advertisment

Driving Licence: इस महिला को Driving licence के लिए देने पड़े 959 बार टेस्ट, खर्च हो गए 11 लाख

Driving Licence: इस महिला को Driving licence के लिए देने पड़े 959 बार टेस्ट, खर्च हो गए 11 लाख Driving License: This woman had to give 959 tests for driving license, spent 11 lakhs

author-image
Bansal News
Driving Licence: इस महिला को Driving licence के लिए देने पड़े 959 बार टेस्ट, खर्च हो गए 11 लाख

Driving Licence: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए औमतौर पर RTO में टेस्ट देना पड़ता है वहीं कई बार जुगाड़ से लोग भी ड्राइविंग लाइसेंस बनवा लेते हैं। लेकिन जरा सोचिए एक महिला को Driving licence बनवाने के लिए 18 साल तक इंतजार करना। इस दौरान उसने 959 बार टेस्ट दिए, लेकिन हर बार वह फेल हो जाती थी।

Advertisment

महिला का नाम चासा सून है और वो दक्षिण कोरिया की रहने वाली हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस महिला ने 18 साल पहले यानी कि 2005 में Driving licence के लिए पहली बार लिखित परीक्षा दी थी।लेकिन उसके बाद 18 साल तक वह 959 बार Driving licence के प्रैक्टिकल टेस्ट में असफल हुई। है।

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने हफ्ते में दो दिन लिखित टेस्ट देना शुरू कर दिया।इसके बाद उन्होंने 10 प्रयासों के बाद ड्राइविंग टेस्ट पास किया। इसे पास करने के बाद बारी थी प्रैक्टिकल टेस्ट की।  इसके लिए उन्हें 960 बार परीक्षा देनी पड़ी और अब आखिरकार 69 साल की एक महिला को ड्राइविंग लाइसेंस मिल गया।

कितना खर्च आया?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Driving licence पाने के लिए चासा सून ने 11 हजार पाउंड (करीब 11 लाख रुपये) खर्च किए हैं। वह अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए सब्जी बेचने का काम करती है। इस बिजनेस के लिए उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत थी, इसलिए उन्होंने कभी हार नहीं मानी।

Advertisment

विज्ञापनों में आई नजर

अंत में बताते चलें कि सैंकड़ों कोशिशों के बाद licence पाने वाली चासा-सून एक सेलेब्रिटी बन गई हैं। वह कार कंपनी Hyundai के विज्ञापन में भी नजर आई थीं। साउथ कोरियन कंपनी Hyundai ने उन्हें 11,640 पाउंड (करीब 11.78 लाख रुपये) कीमत की एक कार भी गिफ्ट की है।

"Driving licence driving licence test South Korea attempts of driving licence how to make driving licence rules of driving licence woman driving licence
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें