Breaking News This Week : इस सप्ताह छाई रही ये बड़ी ख़बरें !

Trending News This Week : इस सप्ताह छाई रही ये बड़ी ख़बरें !

Trending News This Week: इस हफ्ते कई खबरों ने ध्यान खींचा। आईए नजर डालते है वैसी खबरों पर जो पूरे हफ्त छाई रही।

उमेश पाल हत्याकांड : कचहरी से ही पीछे लगे थे बदमाश, घर पहुंचते ही बरसाने लगे गोली और बम , 9 साल पहले शुरू हुई थी राजू पाल और अतीक अहमद की जंग…

कुछ दुश्मनी ऐसी होती है जो कि वक्त के साथ बढ़ती ही जाती है ऐसी ही एक जंग शुरू हुई थी राजू पाल और अतीक अहमद जोकि 19 साल पुराणी है। 25 जनवरी 2005 को तत्कालीन बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के चश्मदीद गवाह उमेश पाल की शुक्रवार शाम बेखौफ बदमाशों ने बम और ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर हत्या कर दी। इस घटना में उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात गनर संदीप निषाद की भी मौत हो गई, जबकि एक अन्य सिपाही राघवेंद्र सिंह की हालत गंभीर हुई बनी हुई है। उमेश पाल की हत्या का आरोप साबरमती जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद पर लगा है। 19 साल पहले शुरू हुई इस जंग अब तक कईयों की जान ले चुकी है।

‘यूपी में का बा पार्ट-2’ पर फंसी नेहा सिंह राठौर लगातार बढ़ता जा रहा है विवाद ……

यूपी की लोक गायिका नेहा सिंह राठौर यूपी में का बा पार्ट-2 जब से गया है तभी से वो चर्चा का विषय बना हुआ है। अब इसको लेकर यूपी पुलिस में नेहा सिंह राठौर को नोटिस भेजा है।इससे पहले ही नेहा सिंह के गानों को लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुके हैं। अपने गानों की वजह से सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ के साथ ही ट्रोलिंग होती रही है। इस नोटिस में यूपी पुलिस ने नेहा से उनके गाने को लेकर सात सवाल पूछे हैं, जिनका जवाब तीन दिनों के अंदर देने को कहा गया है। नेहा ने कहा कि वो बिना वकील से बात किए कोई भी सवाल का जवाव नहीं देंगी।

शैली ओबेरॉय बनीं दिल्ली की मेयर, BJP प्रत्याशी रेखा गुप्ता को हराया…

कई दिनों कि राजनैतिक गहमा गहमी के बाद आखिर कर दिल्ली को नया मेयर मिल ही गया। आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी डॉ. शैली ओबेरॉय को दिल्ली का नया मेयर चुन लिया गया है।शैली ओबेरॉय ने भारतीय जतना पार्टी की उम्मीदवार रेखा गुप्ता को हराकर मेयर की कुर्सी हासिल की है। इस चुनाव में शैली ओबेरॉय को 150 वोट मिले, जबकि बीजेपी उम्मीदवार रेखा गुप्ता को 116 वोट ही मिल पाए। दो घंटे से ज्यादा चली वोटिंग में किसी तरह का कोई विरोध और नारेबाजी नहीं हुई।

कुमार विश्वास ने RSS को बताया अनपढ़, भड़के कई नेता………..।

कुमार विश्वास के साथ विवादों का नाता बड़ा पुराना है। अब वो एक नए विवाद में फस गए है। मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में कवि कुमार विश्वास की राम कथा के दौरान दिया गया एक बयान काफी तूल पकड़ गया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को जोड़ते हुए एक दृष्टांत सुनाया, जिस पर राज्य में सियासी बवाल हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को उनकी बात नागबार गुजरी तो भाजपा नेता कुमार विश्वास पर भड़क गए। इसके बाद कुमार विश्वास को माफ़ी मगनी पड़ी।

ऑस्ट्रेलिया ने फिर तोड़ा महिला टीम का सपना, वर्ल्ड कप से बाहर हुआ भारत…

आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 5 रनों से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है। जबकि भारत इस हार के बाद आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप 2023 से बहार हो गया है। अब खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टक्कर इंग्लैंड या साउथ अफ्रीका से होगी। वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में 173 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 8 विकेट गंवाकर 167 रन ही बना सकी।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password