Worlds Most Expensive Watch: आपको भी जानकर हैरानी होगी की एक घड़ी 51 करोड़ में बीका। चाइना के हॉन्ग कॉन्ग में चीन के आख़िरी राजा की घड़ी की नीलामी हुई है, जिसे एक व्यक्ति ने करोड़ों की क़ीमत में ख़रीदा। घड़ी की क़ीमत इतनी है, जिसे सुनकर किसी भी आंखें फटी की फटी रह जाएं। आइए जानते हैं आखिर इस घड़ी में ऐसा क्या ख़ास है।
हॉन्ग-कॉन्ग में हुई नीलामी में एक व्यक्ति ने इस घड़ी को 62 मिलियन डॉलर यानि लगभग 51 करोड़ रुपये में ख़रीदा है। देखिए क्यों इतनी ख़ास है ये घड़ी? (Last Emperor Of China’s Watch)
51 करोड़ की घड़ी
यह घड़ी 4.8 करोड़ हॉन्ग कॉन्ग डॉलर यानि लगभग 51 करोड़ रुपये बिकी है। हॉन्ग कॉन्ग में शौकीन संग्रहकर्ता ने इस घड़ी को ख़रीदा है।
सिर्फ़ 6 मिनट में बिकी घड़ी
पातेक फिलिपे कंपनी की बनाई इस घड़ी के लिए नीलामी 6 मिनट चली और फिर बिक्री हो गई। नीलामी करने वाली कंपनी फ़िलिप्स एशिया के मुताबिक कई लोगों ने बोली लगाई।
नया रिकॉर्ड
फ़िलिप्स एशिया के थॉमस पेराजी कहते हैं कि, अब तक किसी राजा द्वारा पहनी गई घड़ी को इतनी क़ीमत नहीं मिली थी।
सिर्फ़ 8 घड़ियां हैं
इस तरह की दुनिया में सिर्फ़ 8 घड़ियां ही मौजूद हैं। मौजूदा मालिक को ये घड़ी उनके किसी रूसी दोस्त ने दी थी, जब वो सोवियत संघ की जेल में बंद थे।
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: हमलावरों ने घर में घुसकर बीजेपी नेता को मारी गोली, वारदात से मचा हड़कंप
Yamuna Expressway Accident: एक झटके में पांच जिंदगियां खत्म, हादसे में उजड़ गया परिवार