Mohammed Siraj: एशिया कप फाइनल में 21 रन पर 6 विकेट चटकाने के बाद भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा है कि नेट अभ्यास के दौरान हवा में गेंद को अंदर लाने और फिर पिच पर गिरने के बाद बाहर जाने की कला का उन्होंने घंटों अभ्यास किया जिसका उन्हें फायदा मिला।
सिराज ने अपने पारी के दूसरे ओवर में पाथुम निसांका, सदीरा समरविक्रम, चरिथ असलंका और धनंजय डिसिल्वा को आउट किया और फिर अंदर आकर बाहर की ओर मूव होती शानदार गेंद पर श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को बोल्ड किया।
वर्ल्ड कप के लिए आत्मविश्वास मिलेगा
सिराज ने भारतीय टीम के अपने साथी कुलदीप यादव के साथ बात करते हुए ‘BCCI.TV’ से कहा, “मैंने वेस्टइंडीज में क्रीज के बाहर की ओर से आउटस्विंग (विकेट से बाहर की तरफ मूव होती गेंद) गेंदबाजी करने का काफी अभ्यास किया। मेरी आउटस्विंग काफी अच्छी हो रही है।
इसलिए मैंने क्रीज के बाहरी हिस्से से अंदर की ओर गेंद स्विंग कराने का प्रयास किया। मैंने जैसी योजना बनाई थी, जो मेरे दिमाग में था, बिलकुल वैसा ही हुआ और यह मेरा मैच का सर्वश्रेष्ठ विकेट था।”
एकदिवसीय विश्व कप की शुरुआत में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है और सिराज ने कहा कि एशिया कप फाइनल में की गेंदबाजी से उन्हें इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता से पहले काफी आत्मविश्वास मिलेगा।
‘मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था’
सिराज ने कहा, “यह मेरे लिए शानदार उपलब्धि है विशेषकर इसलिए क्योंकि यह फाइनल था। इससे मुझे एकदिवसीय विश्व कप से पहले काफी आत्मविश्वास मिलेगा। ईमानदारी से कहूं तो यह जादुई स्पैल था जिसके बारे में मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था।”
सिराज को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया तो बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने। कुलदीप भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे।
कुलदीप ने कहा, “मैं काफी नहीं सोचता, मैं सिर्फ विकेट को पढ़ता हूं। मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण है कि मैं सही लेंथ पर गेंदबाजी करूं और अच्छी लेंथ पर गेंदबाजी करता रहूं।
मैं बल्लेबाज को भी पढ़ता हूं कि वह कौन सा शॉट खेलने का प्रयास कर रहा है। मैं अपनी गुगली और फ्लिपर गेंद का अच्छा इस्तेमाल कर रहा हूं और इससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिल रहा है।”
ये भी पढ़ें:
Ganesh Chaturthi 2023: देशभर में गणेश चतुर्थी का उत्साह, मुख्यमंत्री निवास में होगी बप्पा की पूजा
MP Election 2023: बमोरी विधानसभा में कौन है 2023 का खिलाड़ी, जानिए यहां के चुनावी समीकरण
Jio Air Fiber लॉन्च, यहां जानें कीमत से लेकर Internet Speed तक सब कुछ
Vastu tips: घर के मंदिर में भूलकर भी न रखें इन भगवानों की मूर्तियां, ये होता है असर
asia cup 2023, mohammed siraj, kuldeep yadav, world cup 2023, siraj record