Advertisment

Tomato Shape Cake: इस दिग्गज नेता को जन्मदिन पर मिला टमाटर का तोहफा, काटा टमाटर शेप का केक ________________________________________

वाराणसी में सपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के 50वें जन्मदिन पर टमाटर जैसा केक काटा

author-image
Bansal news
Tomato Shape Cake: इस दिग्गज नेता को जन्मदिन पर मिला टमाटर का तोहफा, काटा टमाटर शेप का केक  ________________________________________

लखनऊ। वाराणसी में सपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के 50वें जन्मदिन पर टमाटर जैसा केक काटा और इसकी बढ़ती कीमतों को रेखांकित करने के लिए लोगों के बीच टमाटर बांटे। कार्यक्रम का आयोजन करने वाले एक पार्टी कार्यकर्ता ने कहा कि वे मिठाइयाँ बाँट सकते थे लेकिन 'मिठाइयाँ भी महंगी हो गई हैं'।

Advertisment

धूमधाम से मानाय जन्मदिन

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, 'हम हमेशा अपने नेता का जन्मदिन धूमधाम से मनाते हैं। लेकिन इस बार महंगाई चरम पर है। हम मिठाइयां बांट सकते थे लेकिन मिठाइयां भी महंगी हो गई हैं। टमाटर की कीमत 120 रुपये किलो है।

कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल

हमारे गांवों में, हम टमाटर की चटनी के साथ चपाती खाते हैं, लेकिन वह भी हमारी थाली से छीनी जा रही है।”      समाजवादी पार्टी (सपा) के इस कार्यकर्ता ने कहा, 'इसलिए, हम टमाटर बांट रहे हैं और टमाटर जैसा केक भी काट रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं

' इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बहुजन समाज पार्टी  (बसपा) की प्रमुख मायावती ने अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दी। मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट किया, ‘‘समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की बधाई। प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य की कामना है।

Advertisment

मायावती ने दी बधाई

’’बसपा प्रमुख मायावती ने कहा,''समाजवादी पार्टी के प्रमुख व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के जन्मदिन पर उन्हें व उनके परिवार वालों को हार्दिक बधाई तथा उनकी अच्छी सेहत के साथ लंबी उम्र की शुभकामनाएं।

''चार बार लोकसभा सदस्य रह चुके अखिलेश यादव वर्तमान में उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता विपक्ष हैं और करहल विधानसभा से विधायक हैं। वह 2012 से 2017 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे और 2012 से 2018 तक (एक बार) उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं।

ये भी पढ़ें

Tomato Shape Cake: इस दिग्गज नेता को जन्मदिन पर मिला टमाटर का तोहफा, काटा टमाटर शेप का केक

Advertisment

Brijbhushan Sharan Singh : बृजभूषण के खिलाफ आरोपपत्र पर संज्ञान लेने से जुड़ा फैसला सात जुलाई को

Lasoda Fruit Benefits: छोटे से जंगली फल के फायदे सुन चौंक जाएगें आप, सिर्फ साल में दो महीने का मेहमान

Neeraj Chopara: एक बार फिर बने सुपरस्टार, लगातार दूसरी बार जीता डायमंड लीग

Advertisment

________________________________________

अखिलेश यादल का जन्मदिन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें