Advertisment

फेस अनलॉक, दमदार बैटरी और डूअल कैमरा के साथ लांच हुआ यह बेहद सस्ता फोन, जानिए कीमत

फेस अनलॉक, दमदार बैटरी और डूअल कैमरा के साथ लांच हुआ यह बेहद सस्ता फोन, जानिए कीमत This very cheap phone launched with face unlock, strong battery and dual camera, know the price

author-image
Bansal News
फेस अनलॉक, दमदार बैटरी और डूअल कैमरा के साथ लांच हुआ यह बेहद सस्ता फोन, जानिए कीमत

नई दिल्ली। Lava कंपनी ने अपने नए मिडरेंज फोन Lava X2 को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। एक्स-सीरीज़ का यह स्मार्टफोन ऑनलाइन-एक्सक्लूसिव ​मिल रहा है। लावा कंपनी ने बताया कि यह नया स्मार्टफोन इस सीरीज़ का सबसे पहला स्मार्टफोन है, इस मोबाइल को बजट खरीदारों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है। Lava X2 में 6.5-इंच HD+ IPS डिस्प्ले के साथ—साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। वहीं इसमें 5 हजार mAh की दमदार बैटरी भी दी गई है। यह फोन ऑक्टा-कोर MediaTek प्रोसेसर से लैस है।

Advertisment

Lava X2 की कीमत और उपलब्धता

Lava X2 स्मार्टफोन की कीमत 6 हजार 999 रु. तय की गई है। हालांकि, यह 11 मार्च तक Amazon पर डिस्काउंट के साथ 6,599 रुपये की कीमत पर प्री-बुकिंग के लिए अवेलेबल रहेगा। अमेज़न लिस्टिंग के मुताबिक इस स्मार्टफोन को दो कलर वेरिएंट में परचेज किया जा सकता है, जिसमें ब्लू और सियान कलर्स मौजूद हैं। अमेजन के अलावा यह स्मार्टफोन लावा ई-स्टोर पर भी अवलेबल रहेगा।

Lava X2 के स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन एक अज्ञात ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो प्रोसेसर पर काम करता है, जिसे 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। डुअल-सिम Lava X2 में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 6.5-इंच की HD+ IPS डिस्प्ले मिलता है, जिसमें वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच शामिल है। इसके साथ ही फोन में 8-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है।

Lava X2 फोन को आपको बार—बार चार्ज करने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही यह फोन एक रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर व फेस अनलॉक से लैस है। हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, Bluetooth v5.0, 3.5mm ऑडियो जैक, एक USB Type-C चार्जिंग पोर्ट और OTG सपोर्ट हैं।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें