न्यूयॉर्क। अमेरिका के जॉर्जिया राज्य ने हिंदू-अमेरिकी समुदाय के योगदान को सम्मान देते हुए अक्टूबर को आधिकारिक रूप से “हिंदू विरासत माह” घोषित कर दिया है। इस संबंध में वहां के गवर्नर ने आधिकारिक जानकारी दी है।
भारतीय संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा
गवर्नर ब्रायन कैंप ने बयान जारी कर अक्टूबर को ‘हिंदू विरासत माह’ के रूप में मनाने की घोषणा की। उन्होने कहा कि हिंदू विरासत को उसकी संस्कृति और भारत में निहित विविध आध्यात्मिक परंपराओं को ध्यान में रखते हुये मनाया जाएगा।
CHNA ने किया स्वागत
गवर्नर ने कहा कि हिंदू-अमेरिकी समुदाय ने जॉर्जिया के लोगों के जीवन को समृद्ध बनाकर राज्य की जीवन शक्ति में जबरदस्त योगदान दिया है। सीएचएनए (कॉयलेशन ऑफ हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका) ने भी इस कदम का स्वागत किया और हिंदू समुदाय को सम्मान देने के लिए गवर्नर कैंप का आभार व्यक्त किया।
समूह ने ‘एक्स’ (ट्विटर) पर लिखा, “यह हिंदूज ऑफ जॉर्जिया के हमारे दोस्तों के अथक समर्पण से संभव हुआ। हिंदू धर्म ने अमेरिका के सांस्कृतिक परिवेश में बहुत बढ़ा योगदान दिया है।”
साल की शुरुआत में पास हुआ था प्रस्ताव
इस साल की शुरुआत में, जॉर्जिया विधानसभा ने ‘हिंदूफोबिया’ (हिंदू धर्म के प्रति पूर्वाग्रह) की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया था, जिसके साथ ही यह इस तरह का विधायी प्रस्ताव पारित करने वाला पहला अमेरिकी राज्य बना था।
‘हिंदूफोबिया’ और हिंदू-विरोधी कट्टरता की निंदा करते हुए, प्रस्ताव में अमेरिकी समाज के सांस्कृतिक ताने-बाने को समृद्ध करने और लाखों लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में हिंदू समुदाय के योग, आयुर्वेद, ध्यान, भोजन, संगीत और कला के योगदान का उल्लेख किया गया था।
ये भी पढ़ें:
Weather Update: दिल्ली एनसीआर में उमस के कारण हुआ लोगों का बुरा हाल, जानें और राज्यों के मौसम का हाल
Metro In Indore: मेट्रो का इंतजार खत्म, देर रात इंदौर पहुंचे कोच, इस होना है ट्रायल
MP News: चुनाव आयोग लेगा SDM-तहसीलदार की परीक्षा, दावे आपत्तियों की तारीख बढ़ी
US News, Hindu Heritage Month, Georgia, Indian Culture, Hindoo Viraasat Maah,CHNA, World News,अमेरिका न्यूज, हिंदू विरासत माह, जॉर्जिया, भारतीय संस्कृति, CHNA