इस बार Rail Budget में MP की बल्ले-बल्ले: पिछली बार से 23 फीसदी ज्यादा फंड मिला, यहां होंगे खर्च.!
मध्यप्रदेश को इस बार के रेल बजट में 14,745 करोड़ रुपए की राशि दी गई है.. पिछली सरकारों की तुलना में ये फंड 23 फीसदी ज्यादा है… इस फंड का इस्तेमाल नए रेलवे ट्रैक बनाने, पुराने ट्रैक के रिनुवल और यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए किया जाएगा.. पिछले एक दशक में मध्य प्रदेश में 2,500 किलोमीटर नए रेलवे ट्रैक बिछाए गए हैं… यह डेनमार्क जैसे देश के कुल रेल नेटवर्क से भी अधिक है… रेलवे ने एमपी 1.08 लाख करोड़ रुपए के निवेश की योजना बनाई है…इंदौर को रेल बजट में 5200 करोड़ मिले हैं.. इसके अलावा ग्वालियर, जबलपुर, खुजराहो स्टेशन को हाई-क्लास में अपग्रेड किया जाएगा.. इसे लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है..