Advertisment

MP SHAJAPUR NEWS: जिला सहकारी बैंक इस बार बांटेगा 998 करोड़ का ऋण, इतने किसानों को होगा फायदा

MP SHAJAPUR NEWS: जिला सहकारी बैंक इस बार बांटेगा इतने करोड़ का ऋण, 1 लाख 80 हजार से ज्यादा किसान होंगे लाभान्वित MP SHAJAPUR NEWS: This time District Cooperative Bank will distribute loan of so many crores, more than 1 lakh 80 thousand farmers will be benefited

author-image
Bansal News
MP SHAJAPUR NEWS: जिला सहकारी बैंक इस बार बांटेगा 998 करोड़ का ऋण, इतने किसानों को होगा फायदा

(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): जिले में किसानों को ऋण अल्पकालीन फसली वितरण को लेकर जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक ने प्रक्रिया शुरु कर दी है। जो जिले में संचालित पैक्स - लैम्पस के पैक्स-लैम्पस माध्यम से किसानों को ऋण वितरण किया जाएगा।

Advertisment

कलेक्टर व प्रशासक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक किशोर कन्याल ने बताया कि जिले में किसानों को खरीफ सीजन 2023-24 998 करोड़ रू. जिसमें शाजापुर जिले में 509 करोड़ तथा आगर जिले में 489 करोड़ रुपये का ऋण बांटा जाएगा।

यह भी पढ़ें: South Industry: इस कन्नड़ अभिनेता ने ली खुद की जान, सदमे में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री

कलेक्टर कन्याल ने बताया कि ऋण वितरण से करीब 1 लाख 80 हजार से ज्यादा किसान सदस्य सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। फसली ऋण वितरण के साथ- साथ सहकारिता का दायरा बढ़ाने के लिए वित्तीय वर्ष में नए किसान सदस्य भी बनाए जाएंगे।

Advertisment

[caption id="attachment_212459" align="alignnone" width="1161"]MP SHAJAPUR NEWS शाजापुर कलेक्टर कन्याल[/caption]

उन्होंने बताया कि जिले में खरीफ सीजन में सहकारी ऋण वितरण के लिए लक्ष्य आंवटन कर समितियों को निर्देश जारी किये गये है। बैंक की ओर से गत वर्ष के दौरान शाजापुर जिले में खरीफ सीजन में 403 करोड़ 37 लाख रूपये तथा आगर जिले में 387 करोड़ 7 लाख रूपये का लोन बांटा गया था।

यह भी पढ़ें- MP Three New Trains: मध्य प्रदेश को मिलीं तीन नई ट्रेन, पीएम नरेंद्र मोदी ने रीवा में दिखाई हरी झंडी

Advertisment

समितियों में खाद का अग्रिम भंडारण किया गया

शासन द्वारा किसानों को खाद के अग्रिम भंडारण की सुविधा दी जा रही है। किसान आगामी खरीफ फसल के लिए शाजापुर व आगर जिले की 146 सहकारी समितियों से खाद प्राप्त कर सकते हैं। जिले की सभी सहकारी समितियों में खाद का अग्रिम भंडारण किया गया है। जिला सहकारी बैंक महाप्रंबधक आर.के.दुबे ने बताया कि कलेक्टर व बैंक प्रशासक किशोर कन्याल के निर्देश पर 146 सहकारी समितियों में जिसमें शाजापुर जिले की 91 समितियों में लगभग 10 हजार मैटिंक टन तथा आगर जिले की 55 समितियों में 6 हजार मैटिंक टन अग्रिम खाद का भंडारण किया गया है।

[caption id="attachment_212460" align="alignnone" width="1170"]MP SHAJAPUR NEWS शाजापुर कलेक्टर कन्याल[/caption]

किसानो से CEO ने की अपील

जिला सहकारी बैंक महाप्रबंधक आर.के.दुबे ने कहा है कि किसानों को आगामी फसल की बोनी के समय खाद के लिए परेशान न होना पड़े इसलिए अग्रिम भंडारण की सुविधा दी गई है और किसानों द्वारा खाद का अग्रिम उठाव करने पर उन्हें निर्धारित तिथि तक कृषि ऋण में ब्याज भी नहीं लगेगा। शाजापुर व आगर जिले की सभी सहकारी समितियों में खाद का अग्रिम भंडारण कराया गया है। उन्होने किसान भाईयों से अनुरोध किया है कि वह समितियों से अग्रिम खाद ले जायें ताकि और भी खाद की आपूर्ति के लिए दोनों जिले के लिए रैक प्राप्त हो सके।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Tea in India: चाय का हिंदी नाम क्या है? जानिए कहानी और गर्मी में ठंडक दिलाने वाली चुस्की कौन-सी है?

MP news mp shajapur news shajapur collector
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें