Advertisment

The Gate Of Hell : ये मंदिर नहीं, नरक का द्वार है अंदर जाते ही हो जाती है मौत!

The Gate Of Hell : ये मंदिर नहीं, नरक का द्वार है अंदर जाते ही हो जाती है मौत! This temple of Turkey is called Gate of Hell death occurs as soon as you enter vkj

author-image
deepak
The Gate Of Hell : ये मंदिर नहीं, नरक का द्वार है अंदर जाते ही हो जाती है मौत!

The Gate Of Hell : दुनिया भर में कई रहस्यमय जगह मौजूद हैं जिन्हें लेकर तरह-तरह के दावे किए जाते हैं। ऐसी ही एक जगह तुर्की के शहर हिरापोलिस में है। यहां एक मंदिर है जिसे लोग नरक का द्वार कहते है। लोगों का कहना है कि जो भी इस मंदिर के पास जाता है उसकी मृत्यु हो जाती है। इतना ही नहीं, कहा जाता है कि एक बार अगर कोई इस मंदिर में प्रवेश कर जाए तो उसका शरीर नहीं मिलता है।

Advertisment

जानवरों की भी हो जाती है मौत

साइंस अलर्ट डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार पिछले कई सालों से इस रहस्यमयी मंदिर में मौतें हो रही हैं। हैरानी करने वाली बात तो यह है कि इस मंदिर में इंसानों के साथ-साथ जानवरों की भी मौत हो जाती है। यही कारण है कि लोग इसे द गेट ऑफ हेल कहकर बुलाते हैं।

ग्रीक देवता है। मौत का कारण!

स्थानीय लोगों का मानना है कि मंदिर में ग्रीक देवता सांस लेते है, जिनकी सांस अत्यंत जहरीली होती है। जिसके चलते जानवरों की मौत हो जाती है। कहा जाता है कि ग्रीको-रोमन काल के दौरान, मंदिर में आने वाले किसी भी व्यक्ति का सिर कलम कर दिया जाता था। दूसरी तरफ वैज्ञानिकों की मानें तो मंदिर के नीचे से लगातार जहरीली कार्बन डाइऑक्साइड गैस निकलती है। यही कारण है कि मनुष्य, पशु और पक्षी इसके संपर्क में आते ही मर जाते हैं। वैज्ञानिकों को मंदिर के नीचे की गुफा में बड़ी मात्रा में सीओ2 मिली है। जिसके चलते 30 मिनट में निकलने वाली 10 प्रतिशत कार्बन डाइऑक्साइड किसी भी व्यक्ति की जान ले सकती है। वहीं मंदिर की गुफा के अंदर जहरीली गैस की मात्रा 91 प्रतिशत है। इसलिए यहां आने वाले जानवर और इंसान अपनी जान गवा बैठते हैं।

Advertisment
चैनल से जुड़ें