दिवाली के मौके पर मध्य प्रदेश के रतलाम का महालक्ष्मी मंदिर.. देशभर में सुर्खियों में रहता है… दिवाली के मौके पर क्योंकि मंदिर में फूलों के बजाय लाखों रुपए के नोटों से सजावट होती है… माता महालक्ष्मी का जेवर और नकदी से श्रृंगार किया जाता है… इस खास मौके पर देश-विदेश से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं… हर साल की तरह इस साल भी दीपोत्सव होगा… सीएम डॉ. मोहन यादव भी दीपोत्सव में शिरकत करेंगे..
नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड में MP ने मारी बाजी, Kapil और Rubina ने जीता अर्जुन पुरस्कार
नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड में MP ने मारी बाजी, Kapil और Rubina ने जीता अर्जुन पुरस्कार केंद्रीय खेल मंत्रालय ने आज...