IPL 2023: आईपीएल के 16 वें सीज़न की शुरूआत 31 मार्च से होने वाली है। जहां पहले मुकाबले में पंड्या की गुजरात टाइटंस की टीम धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ भिड़ेगी। पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं सीजन शुरू होने से पहले सनराईजर्स हैदराबाद ने बड़ा फैसला लिया है।
31 मार्च से आईपीएल के 16 वें सीज़न की शुरूआत से पहले पूर्व चैंपियन टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना कप्तान बदल लिया है। सीज़न के पहले मैच के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के नियमित कप्तान एडेन मार्कराम की गैरमौजूदगी में भारत के अनुभवी पेसर भुवनेश्वर कुमार कप्तानी करते नजर आएंगे।
बता दें कि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एडेन मार्कराम फिलहाल राष्ट्रीय टीम के लिए खेल रहे है। भारत में इसी साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में सीधे क्वालीफाई करने के लिए दक्षिण अफ्रीका के लिए ये सीरीज बेहद अहम है। दक्षिण अफ्रीका की टीम नीदरलैंड के खिलाफ 2 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, जो 31 मार्च और 2 अप्रैल को खेले जाएंगे। वह तीन अप्रैल को भारत पहुंचेंगे।
हैदराबाद के शुरूआती मैचों में एडेन मार्कराम की जगह भुवनेश्वर कुमार कप्तानी करेंगे। ये पहला मौका नहीं होगा जब भुवनेश्वर टीम का कमान संभालेंगे। इससे पहले साल 2019 में 6 मुकाबलों में वहीं साल 2022 में एक मैच के लिए कुमार सनराइजर्स के लिए कप्तानी कर चुके है। बता दें कि हैदराबाद की टीम 2 अप्रैल को अपना पहला मुकाबला खेलेगी जहां उसका मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा।