/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Bhopal-Train-News.webp)
Bhopal Train News
Bhopal RKMP Train News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित रानी कमलापति (RKMP) रेलवे स्टेशन पर तमिलनाडु, केरल, राजधानी, एपी सुपर फास्ट सहित 7 ट्रेनों रुकने की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पहले ये ट्रेनें इस स्टेशन पर नहीं रुकती थी मगर ये सभी सुपर फास्ट ट्रेनें रानी कमलापति स्टेशन पर हाल्ट लेंगी। आने वाले नए वर्ष के टाइम-टेबल के साथ इसकी घोषणा भी जनवरी में हो जाएगी।
प्लेटफॉर्म की बढ़ेगी लम्बाई
आरकेएमपी के प्लेटफॉर्म नंबर-4 और 5 की लंबाई बढ़ाने का काम भी किया जाएगा। विभाग की मानें तो ये काम दिसंबर 2024 में पूरा हो जाएगा। इसके बाद दोनों प्लेटफॉर्म पर 22 की जगह 24 एलएचबी कोच वाली ट्रेनें हाल्ट ले सकेगी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Train-News-300x189.webp)
RKMP का प्लेटफॉर्म नंबर-4 व 5 अभी 530 मीटर का है। लंबाई बढ़ाकर इसे करीब 650 मीटर का बनाया जा रहा है। वहीं, प्लेटफॉर्म नंबर-2 व 3 करीब 625 मीटर है। चार व पांच नंबर पर 24 एलबीएच कोच की ट्रेन प्लेस नहीं हो पातीं।
इतने लाख लोगों को होगी सुविधा
RKMP पर ट्रेनों के हाल्ट से भेल क्षेत्र में रहने वाले लगभग 2 लाख लोगों के साथ होशंगाबाद रोड की नई कॉलोनियों, नए शहर के लगभग 2 लाख रहवासियों को इन ट्रेनों के यहां रुकने से काफी सुविधा होगी। इसी सुविधा को देखते हुए रेल प्रशासन भी ट्रेनों के हाल्ट देने की तैयारी कर रहा है। रानी कमलापति स्टेशन पर राजधानी, केरल, गोवा सहित 7 ट्रेनें हाल्ट लेंगी।
प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाने का काम भी इसी सिलसिले में चलाया जा रहा है। इस मामले में सीनियर डीसीएम ने बताया कि यदि अक्टूबर तक ट्रेनों के हाल्ट मिल गए, तो अन्य प्लेटफॉर्म का उपयोग करेंगे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/RKMP-Train-News-300x189.webp)
समय के साथ बचेगा पैसा
आरकेएमपी पर गोवा, एक-दो राजधानी और दक्षिण भारत की तरफ से आवागमन करने वाली ट्रेनों के हाल्ट का सबसे ज्यादा फायदा नए शहर के लोगों को मिलेगा। इससे भोपाल स्टेशन तक जाने में 10 किमी से ज्यादा की दूरी का समय भी बचेगा। अभी लोगों को भोपाल स्टेशन तक जाने में समय के साथ ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं।
यह भी पढ़ें- FSSAI Order: दूध के पैकेट पर ये खास लेवल लगाकर गुमराह करती हैं कंपनियां, 6 महीने में हटाने का FSSAI का फरमान
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें