मुंबई। बजट से पहले शेयर मार्केट में इन दिनों भारी गिरावट देखी गई, लेकिन इस माहौल में भी टेक्सटाइल सेक्टर का एक स्टॉक AK स्पिनटेक्स ऐसा है जो जबरदस्त परफॉर्म कर रहा है और अपने शेयरधारकों को जबरदस्त रिटर्न दे रहा है। बाजार में गिरावट के बाद भी पिछले 5 सेशन में यह स्टॉक लगातार अपर सर्किट मार रहा था। मंगलवार को बाजार बंद होने के साथ यह स्टॉक 4.99 प्रतिशत की तेजी के साथ ऑल टाइम हाई 93.55 रुपये पर पहुंच गया।
आइए जानते हैं AK स्पिनटेक्स की डिटेल्स-
23 दिन में 275.7 प्रतिशत का रिटर्न
AK स्पिनटेक्स की कीमत 24 दिसंबर 2021 को बीएससी पर 24.9 रुपये थी। 25 जनवरी 2022 को यह शेयर 93.55 रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान इस स्टॉक ने सिर्फ 23 कारोबारी सत्र में अपने निवेशकों को 275.7% का जबरदस्त रिटर्न देकर चौंका दिया है। आप इसे ऐसे समझ सकते हैं कि अगर कोई निवेशक 24 दिसंबर 2021 को इस पेनी स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो उसका ₹1 लाख आज 3.75 लाख रुपये हो गया होता।
एक महीनें में कितना रिटर्न
अगर सिर्फ इस महीने की बात करें तो 3 जनवरी (2022 का पहला कारोबारी दिन) को एके स्पिनटेक्स का क्लोजिंग शेयर भाव 33.50 रुपये प्रति स्तर से 25 जनवरी 93.55 रुपये पर पहुंच गया। यानी सिर्फ 17 कारोबारी दिन में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 179.25 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है। पिछले 5 कारोबारी सत्र में यह स्टॉक 21 फीसदी से ज्यादा उछला है। पिछले सप्ताह बुधवार को इस स्टॉक की कीमत 77.05 रुपये थी
शेयर बढ़ोतरी पर कंपनी की राय
5 जनवरी को बीएसई (BSE) ने कंपनी से जब इस बेतहाशा बढ़ोतरी पर सफाई मांगी तो कंपनी ने कहा कि उन्होंने हमेशा सबकुछ स्टॉक एक्सचेंज को बताया है। कंपनी के प्रोमोटर्स के पास इसकी 65.23 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी ने कहा है कि उन्होंने कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी स्टॉक एक्सचेंज से छिपाई नहीं है। कंपनी ने कहा कि इस तेजी से बढ़ रही स्टॉक की कीमत के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। कीमत में ये बढ़ोतरी पूरी तरह से मार्केट ड्रिवन (Market Driven) है। यह वृद्धि मार्केट की परिस्थियों और कुछ अन्य फैक्टर्स के कॉम्बीनेशन पर आधारित भी हो सकती है।
क्या है कंपनी का कारोबार
इस कंपनी को मूल रूप से “ए.के. प्रोसेसर्स प्राइवेट लिमिटेड” के नाम से एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में शुरू किया गया था। इसकी शुरुआत 6 अक्टूबर 1994 को हुई थी। इसे मानव निर्मित कपड़ों के प्रोसेसिंग के उद्देश्य से शुरू किया गया था। बाद में कारोबार का विस्तार करने और अपनी पूंजी की आवश्यकता को पूरा करने के लिए कंपनी को 6 जनवरी 1995 को पब्लिक लिमिटेड कंपनी के रूप में चेंज किया गया।