Advertisment

एक घंटे में दूषित पानी को पीने लायक बना देगी यह खास गोली, जानें इसकी खासियत

एक घंटे में दूषित पानी को पीने लायक बना देगी यह खास गोली, जानें इसकी खासियत This special pill will make contaminated water drinkable within an hour, know its specialty nkp

author-image
Bansal Digital Desk
एक घंटे में दूषित पानी को पीने लायक बना देगी यह खास गोली, जानें इसकी खासियत

नई दिल्ली। दुनियाभर के लोग मीठे पानी के संकट से जूझ रहे हैं। क्योंकि पृथ्वी पर जितनी पानी है उसमें से 97.5 प्रतिशत पानी खारा है और बचे हुए 2.5 प्रतिशत पानी में से एक से भी कम पीने लायक है। एक रिपोर्ट से अनुसार दुनियाभर के तिहाई हिस्से में पीने का पानी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में गंदे पानी को ही साफ करके उसे पीने लायक बनाया जाता है। हालांकि, ये काम काफी खर्चीला है। ऐसे में वैज्ञानिक लगातार इस पर काम करते रहते हैं कि कैसे इस खर्च को कम से कम किया जा सके। अब इस समस्या को सुलझाने के लिए वैज्ञानिकों ने एक हाइड्रोजेल गोली (Hydrogel Tablet) बनाई है जो दूषित नदी के एक लीटर पानी को बहुत ही कम समय में पीने लायक बना देगी।

Advertisment

तेजी से दूषित पानी को शुद्ध कर देती है गोली

अमेरिका के ऑस्टिन की टेक्सास यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने इस गोली को बनाया है जो तेजी से दूषित पानी को शुद्ध कर देती है। वैज्ञानिकों का दावा है कि इसकी एक गोली ही दूषित पानी को साफ कर सकती है और उसे एक घंटे से भी कम समय में पीने लायक बना सकती है। बतादें कि आज के समय में पानी को शुद्ध करने का सबसे अच्छा तरीका उसे उबालना या फिर पाश्चुरीकृत करना माना जाता है। लेकिन नई तकनीक इससे भी आसान है।

वर्तमान में उपयोग की जाने वाली तकनीक बहुत महंगी है

वैज्ञानिकों ने बताया कि आज जो पानी साफ करने की तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है उनमें काफी ऊर्जा, मेहनत और समय लगता है। लेकिन गोली की मदद से खास हाइड्रोजेल हाइड्रोजन पर ऑक्साइड पैदा किया जा सकता है। जिसकी बैक्टीरिया को खत्म करने की कारगरता 99.999 प्रतिशत है।

दुनिया के लिए वरदान साबित हो सकती है ये गोली

साथ ही इस प्रक्रिया में कोई ऊर्जा भी नहीं लगानी पड़ती है। वैज्ञानिक अब इस गोली को व्यवसायिक स्तर पर उत्पादन के लिए बना रहे हैं। अगर ये तकनीक बाकई कारगर साबित होती है तो ये दुनिया के लिए एक वरदान ही है।

Advertisment
water drinking water Climate Change Environment river Hydrogel River Water Safe drinking water Water on Earth
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें