Advertisment

MG की ये छोटी इलेक्ट्रिक कार है बजट फ्रेंडली, जानें फीचर्स की बारें में

MG की ये छोटी इलेक्ट्रिक कार है बजट फ्रेंडली, जानें फीचर्स की बारें में This small electric car of MG is budget friendly, know about the features sm

author-image
Bansal News
MG की ये छोटी इलेक्ट्रिक कार है बजट फ्रेंडली, जानें फीचर्स की बारें में

MG Comet Elecrtic Car: पिछले कुछ सालों में पेट्रोल - डीजल के दामों में इजाफा होने की बाद से ही इलेक्ट्रिक कारों का क्रेज बढ़ने लगा है। भारत में इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कपंनियां लगातार ही नए- नए सेग्मेंट की कार लॉन्च करती रहती है। जिससे लगातार मार्केट में पर्तिस्पर्धा काफी बढ़ी है। अगर भारत की बात करें तो टाटा मोटर्स फिलहाल देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनी बनी हुई है। टाटा ने पिछले साल अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार के रूप में टाटा टियोगा ईवी (Tata Tiago EV) को लॉन्च करके तहलका मचा दिया था। टाटा टियोगा ईवी (Tata Tiago EV) कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। अब एमजी भारत में अपनी एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने जा रही है जो कि इस गाड़ी को टक्कर दें सकती है।

Advertisment

इतनी हो सकती है कीमत

MG Comet को इस साल भारत में लॉन्च किया जाना है। अगर इस गाडी की बात करें तो ये एमजी कॉमेट ग्लोबल मार्केट में बिकने वाली वूलिंग एयर ईवी (Wuling Air EV) पर आधारित होगी। इस कार कि साइज काफी छोटी रखी गई है। ये कार Tata Tiago EV और Citroen eC3 से भी छोटी होने वाली है। MG Comet 4 सीटर कर रहेगी और इसमें तीन गेट दिए हुए है ,जिसमें दो साइड और एक पीछे की तरफ दिया हुआ है। अभी इस कार की अधिकारी कीमत का एलान नहीं हुआ है लेकिन ऐसी संभानाएं जताई जा रही है कि भारत में इसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम रह सकती है।

दिए है ये फीचर्स

अभी गाड़ी के सारे फीचर्स की जानकारी सामने नहीं आ पाई है। लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि बैटरी पैक की क्षमता 20 kWh से थोड़ी ज्यादा हो सकती है और ये सिंगल चार्ज पर लगभग 250-300 किमी की ड्राइविंग रेंज दें सकती है। पावर आउटपुट लगभग 40 बीएचपी तक इस कार में दिया जा सकता है। एमजी कॉमेट का इंटीरियर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है इसमें डुअल स्क्रीन होंगी, जो एक बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को जोड़कर बनी होगी।

Tata Tiago EV cheapest electric car MG Comet mg comet ev mg comet lauch date mg comet price MG Elecrtic Car mg electric car charging time mg electric car mileage mg electric car name mg electric car price mg electric car price in delhi mg electric car small MG Motors
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें