Advertisment

Raksha Bandhan Suit Designs: इस रक्षा बंधन अपनी बहन को तोहफे में दें ये खूबसूरत सूट, यहां से लें इंस्पिरेशन

Raksha Bandhan Suit Designs: इस रक्षा बंधन अपनी बहन को तोहफे में दें ये खूबसूरत सूट, यहां से लें इंस्पिरेशन

author-image
Manya Jain
Raksha Bandhan Suit Designs: इस रक्षा बंधन अपनी बहन को तोहफे में दें ये खूबसूरत सूट, यहां से लें इंस्पिरेशन

Raksha Bandhan Suit Designs: इस साल 19 अगस्त भाई-बहनों के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन आने वाला है वहीं पर इस मौके पर हर कोई पारंपरिक परिधान ही पहनते है अगर आप भी इस मौके पर अपने दिन को खास बनाने का प्लान कर रहे है तो अपने लुक के हिसाब से फैशन ट्रेंड्स अपना सकते है।

Advertisment

फैशन ट्रेंड्स में सूट के ऐसे ही कुछ स्टाइल आपको लुक और आपकी खुबसूरती को बढ़ा सकते है। इनकी कीमत की बात की जाए तो, बेहद किफायती है इनके साथ हेयर स्टाइल और ज्वेलरी के टिप्स भी दिए जा रहे है।

आज हम आपको अपनी बहन को रक्षाबंधन में ये सूट्स गिफ्ट कर सकते हैं।

अंगरखा डिजाइन सूट (Tunic Design Suit)

रक्षाबंधन के मौके पर सूट की लेटेस्ट ट्रेंड्स में आप अंगरखा डिजाइन के सूट स्टाइल में अपना सकते है इससे पहनने से आपको रॉयल लुक लगेगा। इस तरह के सूट को डिजाइनर ब्रांड Label Debelle ने डिजाइन किया है। इसकी कीमत की बात करें, तो बेहद किफायती तौर पर 2000 रूपए में मिल जाएगा।

इस ट्रेंड्स के साथ अगर आप ज्वेलरी के तौर पर झुमकी का स्टाइल अपनाते है और बालों को स्लीक बन हेयर स्टाइल में रखें तो एलिगेंट लुक देगा।

Advertisment

चिकनकारी सूट डिजाइन (Chikankari Suit Design)

रक्षाबंधन के मौके पर आप लेटेस्ट डिजाइन में से एक चिकनकारी स्टाइल अपना सकते है। इस प्रकार के सूट को डिजाइनर ब्रांड स्टोर Roze India द्वारा डिजाइन किया गया है। इसे खरीदने के लिए आप मार्केट में लगभग 1500 रुपये से लेकर 2000 रुपये में से खरीद सकते है।

इस सूट डिजाइन के साथ आप लुक में मेसी लुक वाला बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं। साथ ही पर्ल ज्वेलरी पहन सकती है।

कट वर्क सूट डिजाइन (Cut Work Suit Design)

रक्षाबंधन पर आप लेटेस्ट डिजाइन में आप कट वर्क फैशन अपना सकती है। इसे खास तौर पर डिजाइनर गोपी वैद द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह का मिलता-जुलता सूट आपको मार्केट में लगभग 1200 रुपये से लेकर 1700 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

Advertisment

इस सूट डिजाइन के साथ आप लुक को एलिगेंट बनाने के लिए ओपन वेवी हेयर स्टाइल और एंटीक ज्वेलरी को पहन सकते है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें