Advertisment

IPL 2023: विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ेगा यह खिलाड़ी, रवि शास्त्री ने बताया

IPL 2023: विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ेगा यह खिलाड़ी, रवि शास्त्री ने बताया IPL 2023: This player will break Virat Kohli's record, said Ravi Shastri

author-image
Bansal News
IPL 2023: विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ेगा यह खिलाड़ी, रवि शास्त्री ने बताया

IPL 2023: भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बताया है कि विराट कोहली का रिकॉर्ड कौन भारतीय खिलाड़ी तोड़ सकता है। पूर्व कोच का मानना है कि भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल विराट कोहली के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ने की दौड़ में सबसे आगे हैं।

Advertisment

कोहली के नाम एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड

बता दें कि कोहली ने आईपीएल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। 2016 सीजन में खेले कुल 16 मैचों में 150 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से कोहली ने 973 रन बनाए थे। जिसमें चार शतक और सात अर्धशतक शामिल थे। शास्त्री का मानना है कि सलामी बल्लेबाज होने के नाते गिल के पास उस रिकॉर्ड को तोड़ने का सबसे अच्छा मौका है और बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिचों के साथ, 23 वर्षीय को बड़ा स्कोर करने के पर्याप्त अवसर मिलेंगे।

स्टार स्पोर्ट्स पर सवाल जवाब से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान शास्त्री ने कहा, "उसे एक सलामी बल्लेबाज बनना होगा, क्योंकि तभी उसे रन बनाने के कई मौके मिलेंगे। मुझे लगता है कि वह शुभमन गिल है क्योंकि वह अच्छी फॉर्म में है और इसलिए भी कि वह शीर्ष क्रम में खेलता है। इसलिए उसके पास अच्छा मौका है। पिचें अच्छी हैं, इसलिए यदि वह दो या तीन पारियों में लगातार 80-100 रन बना सकता है, तो उस समय केवल उसके पास पहले से ही 300-400 रन होंगे। "

विराट कोहली के बाद आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में जोस बटलर (863 रन) और डेविड वॉर्नर (848 रन) शामिल हैं। आईपीएल 2020 में 33.84 की औसत से गिल के बल्ले से 14 मैचों में 440 रन निकले थे। 2021 में गिल के खाते में 17 मैचों में 28.11 की औसत से 478 रन थे। जबकि आईपीएल 2022 में शुभमन ने 16 मैचों में 34.50 की औसत से 483 रन बनाए थे। वहीं अब देखना होगा क्या वह अपने पुराने रिकॉर्ड के साथ कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ पाते है या नहीं।

Advertisment

ये भी पढें..

>> Electric Bike: मात्र 999 रुपये में बुक करें ये इलेक्ट्रिक बाइक, चलेगी 140 किमी. तक, लुक लगता है FZ जैसा
>> Electric Bikes: अगर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने का बना रहे हैं प्लान तो जान लें ये खास गाड़ियां, सस्ती के साथ देंगी अच्छा माइलेज

virat kohli Ravi Shastri IPL 2023 shubhman gill
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें