Advertisment

Lahiru Thirimanne Retires: टेस्ट सीरीज के बीच इस खिलाड़ी ने लिया बड़ा फैसला, अचानक संन्यास का किया ऐलान

चेन्नई। श्रीलंका के ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया ।

author-image
Bansal news
Lahiru Thirimanne Retires: टेस्ट सीरीज के बीच इस खिलाड़ी ने लिया बड़ा फैसला, अचानक संन्यास का किया ऐलान

चेन्नई। श्रीलंका के बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। इस 33 वर्षीय खिलाड़ी ने 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था।

Advertisment

उन्होंने अपने 12 साल के करियर में 44 टेस्ट, 127 एक दिवसीय और 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले। थिरिमाने ने श्रीलंका की तरफ से तीन टी20 विश्वकप में भाग लिया जिनमें 2014 का विश्वकप भी शामिल है जिसमें उनकी टीम

चैंपियन बनी थी। इसके अलावा उन्होंने दो वनडे विश्व कप में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया।

उन्होंने पांच वनडे में श्रीलंका की कप्तानी भी की। थिरिमाने ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा,‘‘ एक खिलाड़ी के रूप में मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास किया। मैं इस खेल का सम्मान करता हूं और मैंने अपनी जिम्मेदारी

Advertisment

इमानदारी से निभाई।’’ उन्होंने कहा,‘‘ संन्यास का फैसला करना मुश्किल था लेकिन मैं यहां उन कई कारणों का जिक्र नहीं कर सकता जिनकी वजह से मुझे इच्छा या अनिच्छा से यह फैसला करना पड़ा।’

पोस्ट में यह लिखा 

लाहिरू थिरिमाने ने अपने पोस्ट में लिखा कि पिछले कुछ सालों से अपने देश का प्रतिनिधित्व करना काफी सम्मान की बात रही है। इस खेल ने मुझे पिछले कुछ सालों में बहुत कुछ दिया है। लेकिन बहुत सारी भावनाओं के साथ, मैं तत्काल

प्रभाव से इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान करने के लिए यहां हूं। एक खिलाड़ी के रूप में मैंने अपना बेस्ट दिया है, मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है, मैंने खेल का सम्मान किया है और मैंने अपनी मातृभूमि के प्रति ईमानदारी

Advertisment

और नैतिक रूप से अपना कर्तव्य निभाया है। यह निर्णय लेना कठिन था, लेकिन मैं यहां उन कई कारणों का के बारे में लिख नहीं सकता, जिन्होंने मुझे इच्छा या अनिच्छा से यह निर्णय लेने के लिए प्रभावित किया।

कैसा रहा करियर

उनके करियर की बात करें तो श्रीलंकाई बल्लेबाज ने 44 टेस्ट मैच खेले हैं और 26.4 की औसत से कुल 2088 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और दस अर्धशतक शामिल हैं। थिरिमाने ने श्रीलंका के लिए 127 एकदिवसीय मैचों में भी हिस्सा

लिया, जहां उन्होंने 34.7 की औसत से चार शतक और 21 अर्धशतक की मदद से 3194 रन बनाए। लाहिरू ने 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए 291 रन बनाए। एक समय पर वह श्रीलंकाई टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

MP News: हरदा में समिति प्रबंधको की मिलीभगत से मूँग खरीदी में  हो रहा भ्र्ष्टाचार, जानिए पूरा मामला? 

Lexus: लेक्सस पुरानी कारों के बाजार में उतरने को तैयार, 2025 तक भारत में पेश करेगी पहला इलेक्ट्रिक वाहन

Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा ने पकड़ी रफ्तार, अमरनाथ यात्रा के लिए 3,000 से अधिक श्रद्धालुओं का नया जत्था रवाना

Jyotiraditya Scindia: गद्दार कहने पर कांग्रेस पर भड़के ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस को दिया करारा जवाब 

Anu Mallik: सिंगिंग शो में जज की कुर्सी संभालेंगे अनु मलिक, बोले- सपना हुआ पूरा

Sri Lanka Lahiru Thirimanne Lahiru Thirimanne Retirement
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें