Advertisment

International Picnic Day 2024: इस पिकनिक दिवस बिल्कुल फ्री में घूमें एमपी के ये फेमस टुरिस्ट प्लेस, बस करना होगा ये काम

MP Tourism: मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की तरफ से विद्यार्थियों के लिए हर साल पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है.

author-image
Kalpana Madhu
International Picnic Day 2024: इस पिकनिक दिवस बिल्कुल फ्री में घूमें एमपी के ये फेमस टुरिस्ट प्लेस, बस करना होगा ये काम

MP Tourism: मध्यप्रदेश की टूरिस्ट प्लेस को अब आप फ्री में घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं. दरअसल, मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड (Madhya Pradesh Tourism Board) की तरफ से विद्यार्थियों के लिए हर साल पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है.

Advertisment

इस साल भी ये प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. इस प्रतियोगिता को जीतने वाली टीम को तीन दिन दो रात और उपविजेता टीम को दो दिन एक रात मध्यप्रदेश के किसी भी टूरिस्ट प्लेस पर घूमने ले जाया जाएगा.

चयनित टीमों को मुफ़्त में मिलेगी ये सुविधाएँ

प्रतियोगिता में चयनित टीमों को रहने, भोजन और परिवहन की व्यवस्था पर्यटन विभाग द्वारा ही की जाती है. इस वर्ष भी Tourism Quiz Competition-2024 हेतु खरगोन जिला पंचायत CEO आकाश सिंह द्वारा पर्यटन क्विज के नोडल एवं क्विज मास्टर की नियुक्ति की गई है.

आज हीं कर लें ऑनलाईन पंजीयन

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले की समस्त निजी एवं शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों (Private and government high schools and higher secondary schools) को अपनी 03-03 सदस्यीय टीमों का ऑनलाईन पंजीयन 14 जून, 2024 से https://www.mptourism.com/tourismquiz2024/schools/ पोर्टल पर कराना अनिवार्य है.

Advertisment

क्या है पिकनिक डे का इतिहास

पिकनिक का अर्थ प्रकृति के बीच बैठकर भोजन या नाश्ता करना होता है. 19वीं शताब्दी में इंग्लैंड की पिकनिक मशहूर हुई.

उस दौरान सामाजिक अवसरों पर खाने की कई चीजों को शामिल किया जाता था. फिर बाद के कुछ सालों में राजनीतिक प्रोटेस्ट के दौरान पिकनिक आम लोगों के बीच की गैदरिंग बन गई.

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में पुर्तगाल की पिकनिक को सबसे बड़ी पिकनिक के तौर पर दर्ज किया गया है. उस कार्यक्रम में लगभग 20 हजार लोग शामिल हुए थे.

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें