/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/paytm-2.jpg)
नई दिल्ली। देश में त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में हमें कई जगहों पर भारी छूट आदि देखने को मिलती है। खासकर ऑनलाइन शॉपिंग के लिए तो लोग इस दिन का इंतजार करते हैं। हालांकि इस बार त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले ही महंगाई की मार ने लोगों को परेशान कर रखा है। हाल ही में सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। लेकिन आप चिंता न करें, आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जहां से अगर आप एलपीजी सिलेंडर बुक करते हैं तो आपको गोल्ड जीतने का मौका मिलेगा।
10 हजार रूपए तक का जीत सकते हैं गोल्ड
दरअसल, पेटीएम (Paytm) ने LPG सिलेंडर बुकिंग के लिए ‘नवरात्रि गोल्ड’ ऑफर (Navratri 2021) लॉन्च किया है। 7 और 16 अक्टूबर के बीच हर दिन पेटीएम ऐप से सिलिंडर की बुकिंग कराने पर 5 यूजर्स को 10,001 रुपए का गोल्ड जीतने का मौका मिलेगा। बता दें कि ये ऑफर मौजूदा सिलिंडर की बुकिंग पर भी लागू होगा, जिसके लिए कीमत का भुगतान नहीं किया गया है।
सभी यूजर्स को हर बुकिंग पर 1000 कैशबैक पॉइंट
ग्राहक पेटीएम ऐप पर ‘बुक गैस सिलिंडर’ फीचर का प्रयोग करते हुए बुक करा सकते हैं। इसके अलावा सभी यूजर्स को हर बुकिंग पर 1000 कैशबैक पॉइंट का पुरस्कार मिलेगा, जिसे टॉप ब्रांड्स की आकर्षक डील और गिफ्ट वॉउचर्स में रिडीम किया जा सकता है। यह नवरात्रि गोल्ड ऑफर (gold offer) तीनों प्रमुख एलपीजी कंपनियों, इंडेन, एचपी गैस और भारत गैस के सिलिंडर बुक कराने पर लागू होगा।
जानें कैसे करें बुकिंग?
पेटीएम से गैस सिलिंडर की बुकिंग कराने के लिए यूजर्स को ‘बुक गैस सिलिंडर’ टैब पर जाने की जरूरत होगी। उन्हें अपना गैस प्रोवाइडर भी सिलेक्ट करना होगा। इसके बाद उन्हें मोबाइल नंबर, एलपीजी आईडी और कंज्यूमर नंबर डालना होगा। उपभोक्ता गैस सिलिंडरों की बुकिंग कराने के लिए पेमेंट का अपना मनपसंद मोड चुन सकते हैं, जिसमें पेटीएम वॉलेट, पेटीएम यूपीआई, कार्ड्स, नेटबैंकिंग या पेटीएम पोस्टपेड जैसे विकल्प शामिल हैं। इससे उपभोक्ताओं को अपने गैस सिलिंडर की बुकिंग अभी कराने और उसका भुगतान अगले महीने करने का विकल्प दिया जाएगा। सिलिंडर यूजर्स के रजिस्टर्ड पते पर निकटवर्ती गैस एजेंसी की ओर से सप्लाई किया जाएगा।
कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी ने बताया कि हम अपने उपयोक्ताओं के साथ इस फेस्टिव सीजन का जश्न मनाना चाहते हैं। इसके लिए हम उन्हें एलपीजी सिलिंडर बुकिंग पर कैशबैक और रिवॉर्ड्स ऑफर कर रहे हैं, जो हमारे प्लेटफॉर्म पर होने वाले सबसे लोकप्रिय खर्च में से एक है। हर दिन 5 लकी यूजर्स को पेटीएम पर 10,001 रुपये का गोल्ड जीतने का मौका मिलेगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें