Road To Heaven: दुनिया में कुछ तस्वीरें ऐसी होती है जो दिखने में कुछ और, जबकि वास्तव में कुछ और ही होती है। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर ने सभी को हैरत में डाल दिया है। तस्वीर एक ऐसी सीढ़ी की है जो पता नहीं कहां तक जाती हैं। कुछ लोगों का कहना है कि यही स्वर्ग का रास्ता है। आईए जानते है इसकी कहानी।
जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर इस प्रकार की सीढ़ियां बनी हुई है। जिस इंजिनियरिंग की मदद से इसे बनाया गया है उसे Diminish and Ascend नाम दिया गया है। इसकी पिक्चर लेने पर एक अलग तरह का ही भ्रम पैदा होता है, मानो ये सीढ़ियां सीधा आसमान और स्वर्ग तक जा रही हैं। इस स्कल्पचर को देखने के लिए काफी लोग पहुंचते है और अपने साथ तस्वीर ले जाने कभी नहीं भूलते।
बता दें कि Diminish and Ascend नाम के इस आर्टवर्क को न्यूज़ीलैंड के आर्टिस्ट डेविड मैकक्रैकेन (David McCracken) ने बनाया है। पहली बार इसे साल 2013 में “Sculpture by the Sea” नाम की प्रदर्शनी में सिडनी में प्रदर्शित किया गया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया के बाद साल 2016 में न्यूज़ीलैंड के Waiheke Island में इसे डिस्प्ले किया गया। तब से ये Kiosk Lake के Christchurch Botanic Gardens में लगी हैं, जिस पर पक्षी अपना डेरा डाले रहते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सीढ़ी की कुल लंबाई 31 फीट है। डेविड मैकक्रैकेन ने कुछ इस तरह बनाया है कि ये अनंत लगती है। यही वजह है कि एल्युमिनियम की सहायता से बनाई गई इन सीढ़ियों को देखने में लगता है कि ये स्वर्ग तक जाती होंगी। हालांकि इसके पीछे की सच्चाई यही है कि ये महज साइंस की भाषा में केवल एक Optical Illusion का नमूना है।