Expensive Ice cream: गर्मी में अपने आप को ठंडा रखने के लिए आईसक्रीम सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला फूड आइटम है। Ice cream कई प्लेवर्स में आते है, जिनकी कीमत आमतौर पर 10 रूपये से लेकर कुछ सौ रुपये कर होती है। लेकिन क्या आप सोच सकते है कि आईसक्रीम की कीमत लाख रूपये तक जा सकती है। लेकिन जापान का एक आईसक्रीम ब्रांड दुनिया में सबसे महंगा बिकने वाला आईसक्रीम है।
यह भी पढ़ें… Jammu-Kashmir: G20 की बैठक से पहले NIA को बड़ी कामयाबी, जैश का आतंकी गिरफ्तार
बता दें कि जापानी कंपनी आइसक्रीम ब्रांड सेलाटो एक बेहद महंगा फूड आइटम बेचता है, जिसका नाम बायकुया है। इसकी कीमत की बात करें तो यह 2 मिलियन जापानी येन या 12 लाख रुपये प्रति किलो है। कंपनी का दावा है कि उसने अबा, इटली से दुर्लभ सफेद ट्रफल का इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही खाने योग्य सोने की पत्ती और प्राकृतिक चीज सहित विशेष सामग्री इसमें मिलाई गई है।
New record: Most expensive ice cream – JP¥873,400 (£5,469; €6,211; $6,696) made by OMER in Japan.
The ice cream includes edible gold leaf, white truffle and natural cheeses pic.twitter.com/kaJOACEear
— Guinness World Records (@GWR) May 18, 2023
बता दें कि इस आईसक्रीम को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का खिताब भी शामिल है। ‘बायकुया’ सर्विंग की कीमत की बात करें तो यह 873,400 जापानी येन यानि करीब 5.23 लाख रूपये है।
यह भी पढ़ें… Rajasthan News: तेज रफ्तार कार ने परिवार के छह लोगों को रौंदा, तीन लोगों की मौत