5G Phone: आज की तारीख में 5G सर्विस पूरे भारत में फैल रहा है। खासकर टेलीकॉम कंपनी जियो ने तो छोटे से छोटे जगहों पर 5G नेटवर्क पहुंचाना शुरू कर दिया है। कई शहरों में यह चालू हो चुका है। वहीं आज के समय में ऐसे लाखों लोग है जिनके पास 4G मोबाइल सेट है। 5G नेटवर्क आने के बाद उन्हें अपना फोन सेट को भी बदलने की जरूरत है, ताकि फास्टेस्ट नेटवर्क का यूज किया जा सके। अगर आप भी 5G फोन लेने की सोच रहे है तो ये कंपनी सबसे सस्ती 5G Phone लेकर आई है।
बता दें कि हम जिस सस्ते 5G Phone की बात कर रहे है उसकी कीमत 10 हजार से भी कम है। इसके साथ ही 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस के मौके पर डिस्काउंट भी मिल रहा है। स्मार्टफोन का नाम Lava Blaze 5G है, जिसे आप 8,139 रूपय यानी लगभग 8 हजार रूपए में खरीद सकते है।
700 प्रोसेसर और 5,000 mAh बैटरी द्वारा संचालित, स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.5-इंच HD+ IPS स्क्रीन है। यह एक अनाम कॉल के साथ Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम को बूट करता है। फोन के पीछे 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सिस्टम है और आगे की तरफ 8MP कैमरा सेंसर है।
कहां से खरीदे
बता दें कि सबसे सस्ते 5G फोन Lava Blaze 5G को आप हैंडसेट की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा Amazon.in पर खरीद सकते है।