Advertisment

Janna Jaruri Hai: आखिर क्या होता है ये हाबूरिया भाटा, इसके चमत्कारी कटोरे से बनता है दूध से दही

ऐसे में आपने कभी आइसक्रीम की तरह दही जमाने वाले पात्र या कटोरे के बारे में सुना है। आइए जानते है कहां मिलता है।

author-image
Bansal News
Janna Jaruri Hai: आखिर क्या होता है ये हाबूरिया भाटा, इसके चमत्कारी कटोरे से बनता है दूध से दही

Janna Jaruri Hai: जैसा कि, गर्मी का सीजन इन दिनों परेशान कर रहा है वहीं पर इस चुभन भरी गर्मी से निजात पाने के लिए हर कोई कुछ ना कुछ ना उपाय करते है ठंडे पेय का सेवन करते है तो वहीं पर कूलर एसी से खुद को ठंडा रखते है। ऐसे में आपने कभी आइसक्रीम की तरह दही जमाने वाले पात्र या कटोरे के बारे में सुना है। आइए जानते है कहां मिलता है।

Advertisment

पढ़ें ये खबर भी- Vakri Shani 2023: सावधान! सोमवार से शुरू हो रही है शनि की उल्टी चाल! भारी उठापटक के लिए ये हो जाएं तैयार

कहां से फेमस है ये कटोरा

आपको बताते चले कि, पूरी दुनिया में ये खास कटोरा सिर्फ राजस्थान के जैसलमेर से 50 किलोमीटर दूर हाबूर नाम के एक गांव में मिलता है। जहां पर इसकी बनावट की बात की जाए तो यह एक तरीके के पत्थर यानि कि, हाबूरिया भाटा के नाम से जाना जाता है। इस गांव के लोग इस पत्थर को चमत्कारी मानते हैं और देश विदेश से लोग यहां इस पत्थर के बने कटोरे को खरीदने आते हैं।

राजस्थान का चमत्कारी पत्थर! दूध को बना देता है दही Rajasthan ka chamtkari pathar Haburia bhata dudh ko bana deta hai dahi

पढ़ें ये खबर भी-  WTC FINAL 2023: फाइनल में हार के बाद भारत को एक और झटका, ICC ने लगाया भारी जुर्माना

Advertisment

कैसे तैयार होता है दही

आपको बताते चले कि, इस खास प्रकार के कटोरे में दही जमाने के लिए अगर आप रात में दूध डालते हैं तो सुबह वो दही में बदल जाएगी. सबसे बड़ी बात की इस दही को जमाने के लिए किसी भी अन्य चीज का प्रयोग नहीं किया जाता है, ना इसमें निंबू डाला जाता है और ना ही दही डाला जाता है. सिर्फ दूध इस पत्थर के कटोरे में डाल दिया जाता है और सुबह तक उसमें अपने आप शानदार आइसक्रीम की तरह दही जम जाता है।

पढ़ें ये खबर भी- Tiku Weds Sheru Release Date: इस दिन रिलीज होगी नवाज और अवनीत की कहानी, कौन सा है OTT प्लेटफॉर्म

क्या इसके प्रमाण है सच

यहां पर इस प्रकार से दूध से दही जमाने पर कई प्रमाण सच साबित होते है आखिर इस पत्थर के कटोरे में सिर्फ दूध डालने भर से ये दही में कैसे बदल जाता है. आपको बता दें इस पर कई शोध भी हुए हैं। सब जांच पड़ताल के बाद पाया गया कि इस गांव में पाए जाने वाले इस खास पत्थर में वो हर गुण पहले से मौजूद हैं जो दूध को दही में बदल दें. रिसर्च में पता चला कि इस पत्थर में एमिनो एसिड, फिनायल एलिनिया, रिफ्टाफेन टायरोसिन जैसे केमिकल मौजूद हैं जो दूध को दही की तरह जमाने के लिए काफी हैं।

Advertisment
knowledge gk curd setting stone habur stone bowl haburia bhata haburia bhata stone special stone of rajasthan where to get haburia bhata stone दही जमाने वाला पत्थर हाबूरिया भाटा हाबूरिया भाटा पत्थर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें