Advertisment

Insurance Claim: दंगों में जले वाहनों की भरपाई का इस तरह मिलेगा इंश्योरेंस क्लेम, जानिए पूरी प्रोसेस

दंगे कब कहा भड़क जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। हाल ही में हरियाणा के नूंह में हुई हिंसक घटनाएं। दंगे तो किसी न किसी कारण से ही होते हैं।

author-image
Agnesh Parashar
Insurance Claim: दंगों में जले वाहनों की भरपाई का इस तरह मिलेगा इंश्योरेंस क्लेम, जानिए पूरी प्रोसेस

Insurance Claim:दंगे कब कहा भड़क जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। हाल ही में हरियाणा के नूंह में हुई हिंसक घटनाएं इसका जीता जागता उदाहरण हैं। दंगे तो किसी न किसी कारण से ही होते हैं। लेकिन सभी दंगों का परिणाम होता है नुकसान जिसकी भरपाई के लिए कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।

Advertisment

खास कर रोड़ के किनारे खड़ी गाड़ियां जिनको बेवजह ही फूंक दिया जाता हैं। इन गाड़ियों को जलाने वाली तो भीड़ होती है और भीड़ की कोई शक्ल नहीं होती है। तो अब सावल ये खड़ा होता है कि जली हुई गाड़ियों की भरपाई कौन करता है सरकार या फिर बीमा कंपनी आइए जानते है इस रिपार्ट में।

बीमा कंपनी देती है क्लेम

सरकार दंगे में हुए प्रभावित हुए लोगों की जरुर मदद करती है लेकिन सड़क किनारे जली गाड़ियों की मदद सरकार नहीं करती है। तो अब जानते क्या बीमा कंपनी दंगे में जले हुए वाहनों पर क्लेम देती है या नहीं अगर देती है तो उसके क्या नियम है आप कैसे इंश्योरेंस क्लेम ले सकते है।

इस नियम के तहत मिलता है क्लेम

अगर आपकी बाइक या कार दंगों में आगजनी की शिकार हुई है। तो आपको बीमा कंपनी के द्वारा क्लेम लिया जा सकता है। हालांकि, इससे जुड़े कुछ नियम होते हैं। साथ ही इसमें कुछ कानूना प्रावधान भी शामिल रहते हैं, कुछ खास तरह के बीमा का ही केवल लोगों का लाभ मिलता है वहीं इस इंश्योरेंस का फायदा हर किसी को नहीं मिलता है।

Advertisment

क्योंकि बीमा कंपनी दे क्लेम लेने के लिए कई तरह नियमों से होकर गुजरना पड़ता है तब जाकर बीमा की राशि मिलती है। दंगों में जलें वाहनों के लिए बीमा कंपनी कन्प्रेंसिव मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत राशि जारी करती है।

ये वाला लेना पड़ता है इंश्योरेंस

कई मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि दंगों में जलें वाहनों की भरपाई के लिए कॉम्प्रिहेंसिव मोटर इंश्‍योरेंस पॉलिसी के जरिए बीमा क्लेम प्राप्त किया जा सकता है। लेकिन अगर आपने थर्ड पार्टी इंश्‍योरेंस लिया है तो आपको इसका लाभ नहीं मिलेगा।

बहुत से लोग ऐसे होते है जो थर्ड पार्टी इंश्योरेंस लेते है जिसमें बहुत सी चीजें कवर नहीं होती है। इसलिए कई बार बीमा कंपनी दंगों में जली कारों इसकी वजह से ही क्लेम नहीं देती है। ऑन डैमेज कवर वाला इंश्योरेंस कराने पर आपको दंगों में नुकसान की भरपाई की जाती है।

Advertisment

ये है पूरी प्रोसेस

अगर आप ये स्पष्ट तौर पर समझ चुके है कि आप दंगों में वाहन की भरपाई के योग्य व्यक्ति है जो बीमा कंपनी पर क्लेम कर सकते है। तो इस तरह से आप क्लेम ले सकते है। तो इसके लिए आपको पुलिस की रिपोर्ट और वीडियो वगैरह कंपनी के समक्ष पेश करने पड़ते हैं।

अगर कोई कार में बैठा रहे और उसे भी नुकसान होता है तो कंपनी उसका भी क्लेम देती है। अब क्लेम कितना मिलेगा या कार के नुकसान, शर्तों, रिपेयरिंग कॉस्ट आदि पर निर्भर करता है। बता दें कि ये ही नियम बारिश, बाढ़ में भी कार को होने वाले नुकसान के समय लागू होता है।

ये भी पढे़ं:

Weather Update Today: इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Advertisment

Parenting Tips: क्या आपने अपने बच्चे को बताए है Undergarment Rules, बिना जानकारी मासूम होते है शिकार

Kaam Ki Baat: अब ट्रेन खुलने से 10 मिनट पहले भी मिलेगा कन्फर्म टिकट, रेलवे ने शुरू की नई सुविधा, जानिए कन्फर्म टिकट लेने का नया तरीका

Aaj ka Panchang: 2 अगस्त का पंचांग में पढ़ें क्या है शुभ मुहूर्त, राहुकाल, नक्षत्र और संक्षिप्त राशिफल

VVIP TREE: दुनिया का एक अनोखा पेड़ जिसे मिली है जेड प्लस कैटेगिरी की सुरक्षा, भारत में यहां पर है स्थित

इंश्योरेंस क्लेम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें