Advertisment

हाई BP को बिना मशीन के जांचने का ये है आसान तरीका, चेक करते समय इन बातों का रखें ध्यान!

author-image
Bansal news

घर पर बिना किसी मशीन के ब्लड प्रेशर की जांच करना थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन कुछ सामान्य संकेतों और उपायों से आप अपने ब्लड प्रेशर के स्तर का अनुमान लगा सकते हैं।

Advertisment

लेकिन बिना मेडिकल उपकरण के सही और सटीक माप प्राप्त करना संभव नहीं होता है। फिर भी, शरीर के कुछ संकेतों और अपने लक्षणों पर ध्यान देकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपका ब्लड प्रेशर सामान्य है या नहीं।

अगर आपको अचानक चक्कर आना, कमजोरी, थकान, या सिर भारी महसूस हो तो ये संकेत हो सकते हैं कि आपका ब्लड प्रेशर कम हो सकता है। खासकर जब आप अचानक उठते हैं या खड़े होते हैं, तो चक्कर आ सकते हैं।

सिर में तेज दर्द, धुंधली नजर, सांस लेने में कठिनाई, छाती में दबाव या शरीर में सूजन जैसे लक्षण भी high ब्लड प्रेशर के संकेत हो सकते हैं। ये लक्षण ज्यादा समय तक बने रहने पर आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

Advertisment

अगर आपके पास ब्लड प्रेशर मशीन नहीं है, तो आप अपनी नाड़ी की जांच कर सकते हैं। pulse rate के जरिए आप यह अनुमान लगा सकते हैं कि आपका ब्लड प्रेशर सामान्य है या नहीं।

blood pressure blood pressure explained blood pressure measurement blood pressure monitor High blood pressure systolic blood pressure health tip how to measure blood pressure diastolic blood pressure
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें