Advertisment

VIVO V25 LAUNCH: ये है रंग बदलने वाला स्मार्टफोन, जानिए इसकी सारी खूबियां

अभी हाल ही में vivo ने अपने 2 स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। यह दोनो vivo V25 pro और। Vivo V25 हैं। खास बात यह है की दोनो फोन रंग बदलने वाले हैं।

author-image
Bansal News
VIVO V25 LAUNCH: ये है रंग बदलने वाला स्मार्टफोन, जानिए इसकी सारी खूबियां

VIVO V25 LAUNCH: अभी हाल ही में vivo ने अपने 2 स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। यह दोनो vivo V25 pro और। Vivo V25 हैं। खास बात यह है की दोनो फोन रंग बदलने वाले हैं। मतलब ये दोनो फोन रंग बदलने वाले बैक पैनल से साथ आते हैं।

Advertisment

हाल ही में कंपनी ने रंग बदलने वाले बैक पैनल के साथ Vivo V25 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, फोन डाइमेंसिटी 1300 चिप से लैस है। इसी के साथ कंपनी ने वेनिला Vivo V25 को भी लॉन्च किया है। अभी कंपनी ने V25 Pro  की कीमत 35999  रखी हैं। वही दूसरी ओर V25  की कीमत का कोई खुलासा नहीं किया गया हैं।

आपको बता दें कि वेनिला मॉडल  90Hz AMOLED डिस्प्ले, डाइमेंसिटी चिप, 64-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और 44W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ आता है। अब नजर डालते हैं वीवो V25 के फीचर पर-

V25 के स्पेसिफिकेशन 

वीवो वी25 में वाटरड्रॉप नॉच के साथ 6.44 इंच का एमोलेड डिस्प्ले, फुल HD+ रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट , HDR10+, इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर , आदी सपोर्ट करता  हैं। डिवाइस एंड्रॉइड 12 ओएस के साथ प्रीलोडेड आएगा, जो फनटच ओएस 12 पर काम करता है।V25 फोन डाइमेंसिटी 900 चिप, 8GB/12GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 4500mAh की बैटरी है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Advertisment

इसमें ऑटोफोकस सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मौजूद हैं। डिवाइस के पिछले हिस्से पर लगे स्क्वैरिश कैमरा मॉड्यूल में OIS-असिस्टेड 64-मेगापिक्सल का मेन कैमरा है। इसमें 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड स्नैपर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा होगा। V25 में डुअल सिम, 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और एक यूएसबी-सी पोर्ट जैसी अन्य फीचर्स हैं। डिवाइस डायमंड ब्लैक, एक्वामरीन ब्लू और सनराइज गोल्ड जैसे कलर्स में आता है। तीनों कलर वेरिएंट में फ्लोराइट एजी ग्लास बैक है, लेकिन केवल ब्लू और गोल्ड एडिशन ही V25 प्रो की तरह रंग बदल सकते हैं।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें