Advertisment

Hyundai की ये MPV Ertiga और Carens के छक्के छुड़ा देगी, जानिए कब हो रही लांच

Hyundai की ये MPV Ertiga और Carens के छक्के छुड़ा देगी, जानिए कब हो रही लांच This Hyundai MPV will get rid of the sixes of Ertiga and Carens, know when it is being launched

author-image
govind Dubey
Hyundai की ये MPV Ertiga और Carens के छक्के छुड़ा देगी, जानिए कब हो रही लांच

नई दिल्ली। भारत में एक लंबे समय से 7-सीटर MPV के सेगमेंट में मारूति की मारुति सुजुकी अर्टिगा ग्राहकों की सबसे पहले पसंद के तौर पर बनी हुई थी। क्योंकि कम पैसों में सात सीटर कार का मजा सिर्फ अर्टिगा ही दे रही थी। लेकिन अब इसका दबदबा खत्क करने के लिए किआ इंडिया ने अपनी किफायती 7-सीटर कैरेंस MPV भारत में लॉन्च कर दी है। वहीं अब खबर निकलकर सामने आ रही है कि किआ की साथी कंपनी ह्यून्दे जल्द ही इंडियन मार्केट में 3 कतार वाली 7-सीटर MPV लाने वाली है। जिसका नाम स्टारगेजर है।

Advertisment

प्योर MPV वाले स्टाइल और डिजाइन

हालांकि ह्यून्दे ने अभी तक इस नई MPV की अधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन किफायती MPV के सेगमेंट में मारुति सुजुकी अर्टिगा और किआ कैरेंस से ह्यून्दे स्टारगेजर का सीधा मुकाबला होगा। किआ कैरेंस से अलग ह्यून्दे स्टारगेजर को ठेठ MPV वाला स्टाइल और डिजाइन दिया गया है।

ऐसे होंगे MPV के फीचर्स

ह्यून्दे स्टारगेजर में स्प्लिट हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल व टेपरिंग प्रोफाइल हैं। टेस्ट मॉडल में ह्यून्दे की ताजा ग्रिल दिखाई नहीं दी है जैसी हालिया लॉन्च नई क्रेटा SUV में दी गई है. MPV के पिछले हिस्से में आड़े त्रिकोण आकार के टेललैंप्स दिए गए हैं।

Advertisment
चैनल से जुड़ें