Advertisment

Delhi News: इस गैंगस्टर ने ली टिल्लू ताजपुरिया की हत्या की जिम्मेदारी

मंगलवार, 2 मई की सुबह दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी जाती है। इस गैंगस्टर ने हत्या की जिम्मेदारी ले ली है।

author-image
Bansal News
Delhi News: इस गैंगस्टर ने ली टिल्लू ताजपुरिया की हत्या की जिम्मेदारी

Delhi News: मंगलवार, 2 मई की सुबह दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई है। शाम को एक दूसरे मॉस्ट वांटेड गैंगस्टर सतिंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी ले ली है। फेसबुक पोस्ट पर बराड़ ने लिखा कि टिल्लू की हत्या हमारे भाई दीपक तीतर और योगेश टुंडा ने की है।

Advertisment

यह भी पढ़ें...The Kerala Story Controversy: ‘द केरल स्टोरी’ के मेकर्स का यू-टर्न, फिल्म में किए अहम बदलाव

गोल्डी बराड़ ने आगे लिखा, "जितेंद्र गोगी की हत्या की जिम्मेदारी टिल्लू ने ली थी, जो शुरू से ही हमारा दुश्मन था। आज इसकी हत्या कर योगेश और तीतर ने सभी भाइयों का सिर ऊंचा कर दिया। " इसके साथ ही बराड़ ने धमकी देते हुए लिखा कि गोगी कत्ल में जो भी शामिल थे, सभी कुत्ते की मौत मरेंगे।

publive-image

गोल्डी बराड़ का फेसबुक पोस्ट

[caption id="attachment_215183" align="alignnone" width="920"]goldy brar post गोल्डी ब्रार ने ली मौत की जिम्मेदारी[/caption]

Advertisment

भारत के सबसे सुरक्षित जेलों में से एक दिल्ली के तिहाड़ जेल में इससे पहले पहले गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की चाकू से हमला करके हत्या कर दी गई थी और अब जेल में बंद गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई है। बताया जाता है कि आज भी दिल्ली में कई गैंग एक्टिव है, जो साथ मिलकर काम कर रहे है।

यह भी पढ़ें...IPL 2023: जब प्रीति जिंटा ने खिलाड़ियों के लिए बनाए थे 120 आलू पराठे, जानिए पूरा मामला

गोल्डी बराड़ का नाम टॉप 25 वांटेड की लिस्ट में शामिल

बता दें कि गोल्डी बराड़ सिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश में शामिल था। उसने मूसेवाला की हत्या की भी जिम्मेदारी लेते हुए फेसबुक पोस्ट की थी। मूसेवाला की 29 मई, 2022 को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। बता दें कि बराड़ भारत के लिए कनाडा सरकार की भी टॉप 25 वांटेड की लिस्ट में शामिल हो चुका है।

Advertisment
Delhi News Tihar Jail goldy brar Tillu Tajpuria
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें