WTC FINAL 2023: राजस्थान के तेज गेंदबाज अनिकेत चौधरी के लिए अच्छी खबर है। अगले महीने जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के लिए उन्हें नेट्स बॉलर के रूप में टीम में जगह दी गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसकी जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें… 2000 Rupee Currency: केवल 2000 ही नहीं हो चुकी है बड़े-बडे़ नोटों की एंट्री, देखिए पहले की करेंसी
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अनुसार, भारतीय सीनियर चयन समिति ने 7 जून से 11 जून, 2023 तक ओवल, लंदन (इंग्लैंड) में होने वाले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के बल्लेबाजों की अच्छी तैयारी के लिए चौधरी को चुना है। चौधरी 22 मई को मुंबई में टीम इंडिया से जुड़ेंगे और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए इंग्लैंड जाएंगे।
कौन है अनिकेत चौधरी?
राजस्थान के बीकानेर के रहने वाले चौधरी ने 21 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया। अभी तक प्रथम श्रेणी प्रारूप में अपने राज्य के लिए चौधरी ने 247 विकेट चटकाए है। इसके अलावा घरेलू व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनके नाम 131 विकेट हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की बात करें तो वह पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके है।
आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब चौधरी को नेट गेंदबाज के तौर पर टीम में शामिल किया है। इससे पहले साल 2017 में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के दौरे पर भी एक नेट गेंदबाज के रूप में वह भारतीय टीम के साथ रहे हैं। हालांकि उन्हें भारत ए टीम के लिए खेलने के लिए चुना गया था, लेकिन उन्हें अभी तक राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें… Adipurush Updates: रिलीज हुआ जय श्री राम गाना, लिरिक्स सुनकर मंत्रमुग्ध हुए फैंस