Advertisment

Pralay Missile: सेना को मिलने वाला यह घातक मिसाइल, चीन और पाकिस्तान के छूटेंगे पसीने

Pralay Missile: सेना को मिलने वाला यह घातक मिसाइल, चीन और पाकिस्तान के छूटेंगे पसीना Pralay Missile: This deadly missile received by the army, China and Pakistan will sweat

author-image
Bansal News
Pralay Missile: सेना को मिलने वाला यह घातक मिसाइल, चीन और पाकिस्तान के छूटेंगे पसीने

Pralay Missile: भारत को पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान से हमेशा खतरा बना रहता है। यही वजह है कि भारत अपने बॉर्डर की रक्षा के लिए लगातार काम कर रहा है। वहीं अपनो दुश्मनों को टार्गेंट करने के लिए भारत नए मिसाइल की तरफ बढ़ रहा है।

Advertisment

बताया जा रहा है कि बहुत जल्द भारतीय सेना में प्रलय मिसाइल शामिल होने वाला है। बता दें कि इस घातक मिसाइल की रेंज 500 किलोमीटर है। इसके अलावा सबसोनिक क्रूज मिसाइल निर्भय मिसाइल को सेना में शामिल किया जाएगा, जिसकी अधिकतम रेंज 1500 किमी तक है।

Punjab: स्वर्ण मंदिर में तिरंगे का अपमान, महिला की ‘नो एंट्री’, गुरूद्वारा कमेटी ने दी ये सफाई

बता दें कि डीआरडीओ (DRDO) ने ही प्रलय और निर्भय दोनों मिसाइलों को बनाया है। मिसाइलों का परीक्षण पूरा हो चुका है। चूंकि रक्षा मंत्रालय ने पहले ही डिलीवरी का आदेश रखा है, ऐसे में बहुत जल्द प्रलय मिसाइल का यूजर टेस्ट किया जाएगा।

Advertisment

जानिए प्रलय मिसाइल की खासियत

500 किलोमीटर की रेंज वाली इस मिसाइल की खास बात यह है कि दुश्मन के अड्डों को पलक झपकते ही नष्ट कर देगी। इसके अलावा यह मिसाइल धेर में भी अपने लक्ष्य को भेद सकती है। यह मिसाइल 500 से 1000 किलोग्राम का पारंपरिक हथियार ले जा सकती है। बता दें कि इस मिसाइल को बनाने के लिए प्रहार, पृथ्वी-2 और पृथ्वी-3 की तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

डिफेंस एक्सपर्ट्स की मानें तो चीन बॉर्डर पर इस मिसाइल की तैनाती की जा सकती है। माना जा रहा है कि भारत इसे अरूणाचल प्रदेश में तैनात करेगा।

Pakistan China missile pralay missile
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें