Advertisment

Corona Vaccine: कोरोना को हराने में यह देश करेगा मदद, 5.5 करोड़ टीके आवंटित करने की योजना का एलान

Corona Vaccine: कोरोना को हराने में यह देश करेगा मदद, 5.5 करोड़ टीके आवंटित करने की योजना का एलान, This country will help in defeating Corona Vaccine announces plan to allocate vaccines

author-image
Shreya Bhatia
Corona Vaccine: हाई कोर्ट का निर्देश- इच्छुक लोगों को कोविशील्ड टीके की दूसरी खुराक चार सप्ताह बाद लेने की अनुमति दे केंद्र सरकार

वाशिंगटन। (भाषा) दुनिया से महामारी को खत्म करने के लिए जो बाइडन प्रशासन की योजना के तहत अमेरिका ने दूसरी किस्त के तौर पर दुनिया के बाकी हिस्से के लिए कोविड-19 रोधी टीके की 5.5 करोड़ खुराकें आवंटित करने की घोषणा की है। इनमें से 1.6 करोड़ खुराकें भारत, पाकिस्तान और नेपाल जैसे एशियाई देशों को दी जाएंगी। इस महीने की शुरुआत में बाइडन प्रशासन ने घोषणा की थी कि अमेरिका ने कोविड टीकों की 2.50 करोड़ खुराकों की आपूर्ति शुरू कर दी है। दूसरी किस्त के तौर पर सोमवार को घोषित 5.50 करोड़ खुराकों में से 1.60 करोड़ खुराकें भारत, नेपाल, बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, मालदीव और भूटान जैसे एशियाई देशों को दी जाएंगी। व्हाइट हाउस द्वारा सोमवार को दिए गए विवरण में यह नहीं बताया गया है कि कितनी खुराकें किन देशों को भेजी जाएगी।

Advertisment

दुनिया में महामारी जल्द होगी खत्म

क्षेत्रवार अनुमानित खुराकों की जानकारी दी गयी है। बाइडन प्रशासन ने अब तक आठ करोड़ खुराकें आवंटित की है जिसे जून अंत तक मुहैया कराने का संकल्प लिया गया है। व्हाइट हाउस ने बताया, ‘‘देश में भी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई जारी है और दुनिया से भी महामारी को खत्म करने के लिए कदम उठाए गए हैं। राष्ट्रपति जो बाइडन ने वादा किया है कि अमेरिका दुनिया के लिए टीकों के भंडार के समान होगा। इस योजना के तहत देश में की गई आपूर्ति से टीके दान किए जा रहे हैं और राष्ट्रपति ने जून अंत तक आठ करोड़ खुराकें आवंटित करने का फैसला किया है।

1.60 करोड़ खुराकें एशिया को दी जाएंगी

इन आठ करोड़ खुराकों में से अमेरिका 75 प्रतिशत खुराकें ‘कोवैक्स’ पहल के साथ साझा करेगा और 25 प्रतिशत खुराकें संक्रमण की ज्यादा मार झेल रहे देशों को दी जाएंगी। व्हाइट हाउस ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य दुनिया में टीकाकरण का कवरेज बढ़ाने, संक्रमण के मामलों से निपटने के लिए तैयारी करने और स्वास्थ्यकर्मियों तथा जोखिम वाली आबादी को प्राथमिकता, अपने पड़ोसियों एवं दुनिया के जरूरतमंद देशों की मदद करना है।’’ व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडन प्रशासन टीका देकर दूसरे देशों को अपने पक्ष में लामबंद करने का प्रयास नहीं करेगा। ‘कोवैक्स’ पहल के तहत साझा की जाने वाली 4.10 करोड़ खुराकों में 1.40 करोड खुराकें लातिन अमेरिका और कैरेबियाई देशों तथा 1.60 करोड़ खुराकें एशिया को दी जाएंगी।

corona virus covid19 coronavirus lockdown coronavirus update Covaxin covishield Covid Vaccine curfew coronavirus news coronavirus vaccine coronavirus live update covid 19 vaccine corona virus india covid 19 india Coronavirus vaccine latest update World Hindi News World News in Hindi symptoms of coronavirus Corona Cases India covid 19 vaccine latest update covid 19 vaccine news covid 19 vaccine update covid vaccines oxford-astrazeneca covid-19 vaccine Corona India Coronavirus India Report Coronavirus symptoms coronavirus world Covid 19 Live updates Maharashtra covid 19 Bharat Biotech Joe Biden sputnik v vaccine serum institute US News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें