World’s Largest Highway: किसी देश की आर्थिक प्रगति का सूचक सड़कें माना जाती हैं। क्योंकि बेहतर रोड कनेक्टीविटी से ही अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है। साथ ही देश में आर्थिक निवेश होता है। इसके अलावा लोगों को सुविधा जनक यात्रा करने लिए भी आसानी होती है। आज की इस रिपोर्ट में हम जानेंगे दुनिया के सबसे बड़े राजमार्गों के बारे में।
इस देश में है सबसे बड़ा राजमार्ग
जब भी बात दुनिया के सबसे बड़े राजमार्ग की होती है उसमें अमेरिका का नाम पहले आता है यहां पर उत्तरी अमेरिका को दक्षिण अमेरिका से 48,000 किलोमीटर जोड़ने वाला पैन अमेरिकन राजमार्ग दुनिया का सबसे लंबा राजमार्ग है। इस हाइवे को पार करने में आपकों कई महीनें लग सकते हैं क्योंकि ये हाइवे 14 देशों से होकर गुजरता है।
दूसरे नंबर पर आता है ऑस्ट्रेलिया का हाईवे
दूसरे नंबर पर हाईवे 1 है, जो ऑस्ट्रेलिया में 9,009 मील (14,500 किमी) का है। तीसरे नंबर पर ट्रांस-साइबेरियन हाईवे 6,800 मील यानी 11,000 किमी लंबा है। चौथे नंबर पर कनाडा का ट्रांस-कनाडा हाईवे आता है, जिसकी दूरी 4,860 मील (7,821 किमी) है। फिर एशियाई हाईवे 5 10,380 किमी (6,450 मील) तथा स्वर्णिम चतुर्भुज हाईवे नेटवर्क (इंडिया), जिसकी दूरी 10,000 किमी (6,200 मील) है।
भारत का बेहतरीन रोड़ नेटवर्क
वहीं सड़कों की बता हो और भारत की रोड कनेक्टविटी की बात ने हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है, आज ये सड़कें ही हैं जिनकी वजह से ग्रामीण इलाकों को शहर से जोड़ा गया है। भारत का स्वर्णिम चतुर्भुज हाईवे नेटवर्क 3,600 मील के लूप में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता शहरों को जोड़ता है।
यह प्रोजेक्ट 2012 में समाप्त हुआ था। यह दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की शुरू की गई देश की सबसे बड़ी राजमार्ग परियोजना है। तब वह देश के पीएम हुआ करते थे।
ये भी पढ़ें:
Shukra Gochar 2023: दिवाली से पहले शुक्र देव का इन जातकों को तोहफा, करेंगे धन वर्षा
Swami Vivekanand Motivational Quotes: स्वामी विवेकानंद के इन कोट्स से करें दिन की शुभ शुरुआत
Heart Disease: प्रदूषण के बीच त्योहारी सीजन में ‘साइलेंट किलर’ कोलेस्ट्रॉल का खतरा, ऐसे करें बचाव
Railway Bridge: भारतीय रेलवे इस राज्य में बना रहा दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज, 141 मीटर होगी ऊंचाई
पैन अमेरिकन राजमार्ग, भारत सड़क नेटवर्क, दुनिया के बेहतरीन हाईवे, भारत की सबसे लंबी सड़क Pan American Highway, India Road Network, World’s Best Highways, India’s Longest Road