Ashoknagar के इस आरक्षक की हर जगह हो रही तारीफ, DGP ने किया इनाम का ऐलान, किया था ये कारनामा.!
अशोकनगर का ये वीडियो जिसने भी देखा वो रेलवे पुलिस के आरक्षक गोविंद सिंह चौहान का फैन हो गया… शुक्रवार को बीना-कोटा मेमो ट्रेन से एक 14 साल की बच्ची कुछ सामान लेने के लिए अशोनगर स्टेशन पर उतरी.. जैसे ही ट्रेन चलने लगी तो वो बच्ची हड़बड़ा कर उसमें चढ़ने की कोशिश करने लगी.. इस दौरान उसका बैलेंस बिगड़ा और वो प्लेटफॉर्म और ट्रेने के बीच फंस गई… हालांकि उस वक्त ड्यूटी पर तैनात आरक्षक गोविंद सिंह चौहान ने तत्परता दिखाई और उसे बाहर की ओर खींच लिया… इसका वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लोगों ने पुलिसकर्मी की जमकर तारीफ की… मध्य प्रदेश पुलिस के मुखिया कैलाश मकवाना ने भी जीआरपी आरक्षक की जमकर तारीफ की है.. यही नहीं, उन्होंने आरक्षक को 10 हजार रूपए का इनाम देने की भी घोषणा की है…