Laptop In Just 12,000: आज के दौर में फ़ोन के साथ-साथ लैपटॉप भी काम के लिए जरुरी हो गया है। लेकिन कई बार ज्यादा कीमतों के कारण लोग लैपटॉप नहीं खरीद पाते हैं।
लेकिन ab आप मात्र 12000 में लैपटॉप खरीद सकते हैं।
हाल ही में जियो की और से जियो बुक पर डिस्काउंट (Cheap laptop) दिया जा रहा है। बता दें कंपनी ने पिछले साल जिओ बुक लॉन्च किया था। जो अब शानदार और किफायती कीमतों पर मिल रहा है। कंपनी के द्वारा जियो बुक की कीमतों बड़ी कटौती की है।
जिससे आप यह बेहतरीन डील ग्रैब कर सकते हैं।
कितने में मिल रहा है जियो बुक
जानकारी कि मानें तो कंपनी ने इस जियो बुक को पिछली साल लगभग 16,499 रुपये कि कीमत पर लॉन्च किया था। लेकिन इस समय अमेज़न पर ये लैपटॉप कटौती के बाद 12,890 कि कीमत में मिल रहा है।
इस कीमत में आपको 64GB स्टोरेज और 4GB RAM वाले वैरिएंट मिल रहें हैं। इस जियो बुक को आप EMI पर भी खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें: iPhone यूजर्स को आज Apple देगी खास तोहफा: इन डिवाइस में मिलेगा iOS 18 का अपडेट, मिलेंगे ये कूल फीचर्स!
जियो बुक स्पेसिफिकेशन
JioBook (2023) एंड्राइड बेस्ड JioOS ऑपरेटिंग सिस्टम (Cheap jiobook laptop) पर चलता है और इसमें आपको 11.6-इंच HD (768X1,366 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है। इस 4G लैपटॉप में प्लास्टिक बॉडी है और यह इनबिल्ट 4G सिम कार्ड के साथ आता है।
इसमें आपको ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT8788 प्रोसेसर मिल रहा है। जो 4GB LPDDR4 रैम और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आ रहा है। आप उपलब्ध स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं।
ये मिलेंगे फीचर्स
पिछले साल का JioBook क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 SoC द्वारा संचालित (Laptop In Just 12,000) है जिसे एड्रेनो 610 GPU, 2GB RAM और 32GB eMMC स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
इस JioBook में आपको वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, एक HDMI मिनी पोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक सहित कनेक्टिविटी का ऑप्शन दिया जा रहा है। साथ ही आपको लैपटॉप में डुअल स्टीरियो स्पीकर और 2-मेगापिक्सल (laptop in Cheap price) का वेब कैमरा भी दिया जा रहा है।
इसमें पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी मिल रही है, जो एक बार चार्ज करने पर आठ घंटे तक की बैटरी लाइफ देती है। JioBook वजन में भी बेहद हल्का है। नया मॉडल पिछले मॉडल से काफी ज़्यादा (Laptop In Just 12,000) वज़नी है जिसका वजन 1.2 किलोग्राम था।
ये भी पढ़ें: WhatsApp लाया शानदार नया फीचर: अब अपने हिसाब से बदल सकते हैं हर चैट की थीम, यूजर्स को मिलेगा नया एक्सपीरियंस