Cheapest Recharge Plan: हाल ही में देश भर में टेलिकॉम जियो, एयरटेल और VI के रिचार्ज प्लान बढ़ने से लोगों की जेबों पर खासा असर देखने को मिला है. कई लोगों को तो रिचार्ज प्लान बढ़ने से झटका भी लगा है. लेकिन इस मुश्किल की घड़ी में BSNL अपने ग्राहकों को राहत दे रहा है.
दरअसल सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL अपने ग्राहकों के लिए सस्ते रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही है. प्राइवेट कंपनियों के रिचार्ज प्लान बढ़ने के बाद एक BSNL ही ऐसी टेलिकॉम कंपनी जिसने रिचार्ज प्लान सस्ते किए हैं.
अगर आप अपना खर्च बचाना चाहते हैं तो आप BSNL के रिचार्ज प्लान का फायदा उठा सकते हैं.
आपको मिलेगी लंबी वैलिडिटी
बता दें BSNL सरकारी टेलिकॉम कंपनी है. BSNL इस वक्त बाकि कंपनियों के मुकाबले में सस्ता रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही है. यह प्लान न केवल किफायती हैं बल्कि इनकी वैलिडिटी भी काफी अच्छी है. BSNL की रिचार्ज लिस्ट में कुछ अच्छे प्लान्स हैं जो आपके लिए किफायती साबित हो सकते हैं.
BSNL के इन प्लान्स में आपको कम कीमत में 300 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है. हम आपको इन प्लान्स की पूरी जानकारी देंगे.
700 में मिलेगी 300 दिनों की वैलिडिटी
अगर आप भी किफायती दामों में लंबी वैलिडिटी चाहते हैं तो आप BSNL के इन पैक्स का लाभ उठा सकते हैं. BSNL ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए अपनी पैक्स की लिस्ट में 797 रुपये का प्लान ऐड किया है. आपको इस पैक में 365 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है.
797 रुपये वाले बीएसएनएल रिचार्ज प्लान में 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल की सुविधा मिलती है। इस प्लान से रिचार्ज करने वाले यूजर्स को 2GB हाई स्पीड डेटा और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं.