Advertisment

12 हजार 421 रूपए कीमत है Mahindra की इस कार की, आनंंद महिंद्रा ने खुद किया ट्वीट

12 हजार 421 रूपए कीमत है Mahindra की इस कार की, आनंंद महिंद्रा ने खुद किया ट्वीट

author-image
govind Dubey
12 हजार 421 रूपए कीमत है Mahindra की इस कार की, आनंंद महिंद्रा ने खुद किया ट्वीट

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े कारोबारियों में से एक आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ट्विटर (Twitter) पर लगातार एक्टिव रहते हैं। आनंद हमेशा ही ऐसे पोस्ट करते हैं जिससे देश के लोग लगातार उनसे जुड़े रहते हैं। वे हमेशा ही अपने मजेदार पोस्ट्स की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। इस बार उन्होंने Mahindra की Jeep का एक दिलचस्प पोस्ट शेयर किया है।

Advertisment

12,421 रुपये कीमत की जीप

Mahindra Jeep की कीमत घटाने वाला पोस्टर आनंद महिंद्रा ने अपलोड किया है। इस पोस्ट में 200 रूपए कम करते हुए जीप की नई कीमत 12 हजार 421 रुपये दर्शाई गई है। खास बात यह है कि पोस्ट में सांझा किया गया पोस्टर 1960 सन का है।

इस पोस्टर पर लिखा हुआ है- 'महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी willys model cj3b jeep पर 200 रुपये कम कर रहा है और अब इस जीप की नई कीमत 12,421 रुपये हो गई है।'

Advertisment

इस पोस्ट को शेयर करते हुए महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा, 'एक अच्छे दोस्त, जिनका परिवार लंबे समय से हमारे वाहनों का वितरण कर रहा है, ने अपने संग्रह से यह (विज्ञापन) निकाला है। वो अच्छे पुराने दिन…जब कीमतें सही दिशा में आगे बढ़ा करती थी.!'

Advertisment
चैनल से जुड़ें