Advertisment

Private Hill Station: इस व्यापारी ने खरीदा भारत का पहला प्राईवेट हिल स्टेशन, जानिए कहां पर है स्थित

भारत में लोग ज्यादातर लोग अपने वेकेशन के दिनों में हिल स्टेशन घूमने का प्लान करते हैं। क्योंकि भारत में बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन मौजूद हैं।

author-image
Agnesh Parashar
Private Hill Station: इस व्यापारी ने खरीदा भारत का पहला प्राईवेट हिल स्टेशन, जानिए कहां पर है स्थित

Private Hill Station: भारत में लोग ज्यादातर लोग अपने वेकेशन के दिनों में हिल स्टेशन घूमने का प्लान करते हैं। क्योंकि भारत में बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन मौजूद हैं। इनमें लेह-लद्दाख, कुल्लू-मनाली तो प्रमुख साथ ही इसके अलावा भी बहुत हिल स्टेशन मौजूद है। वैसे ये सब हिल स्टेशन सरकारी हैं। यहां पर जो भी व्यक्ति चाहे वह जा सकता है।

Advertisment

लेकिन क्या कभी प्राईवेट हिल स्टेशन के बारे में सुना है। इसका जबाव शायद नहीं होगा क्योंकि अभी तक आपने निजी रेलवे स्टेशन से लेकर निजी एयरपोर्ट के बारे में तो सुना होगा लेकिन अब भारत में निजी हिल स्टेशन भी बन गया है। तो आईए जानते है इसके बारे में कि कहा है? ये हिल स्टेशन और कौन है? इसका मालिक।

100 वर्ग किलोमीटर के दायरे में फैला है

भारत की ही एक निजी कंपनी यह हिल स्टेशन खरीदा है। इस हिल स्टेशन का नाम है लवासा इसको निजी कंपनी ने बोली लगाकर खरीदा है। यह महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित है। इसका कुल क्षेत्रफल 100 वर्ग किलोमीटर बताया जा रहा है। बता दें कि यह भारत का पहला निजा हिल स्टेशन है। इसको मुंबई की एक कंपनी ने खरीदा है।

इस कंपनी ने खरीदा

दरअसल, इस निजी हिल स्टेशन को डीपीआईएल यानि कि डॉर्विन प्लेटफॉर्म इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने खरीदा है। इस हिल स्टेशन के मालिक अजय हरिनाथ सिंह है। बता दें कि इस हिल स्टेशन के लिए रिलायंस यानि अंबानी की कंपनी भी बोली लगाई थी। लेकिन उनको यह हिल स्टेशन मिल पाया। वहीं इसके मालिक अजय हरिनाथ भारत के पहुंचे हुए व्यापारी है। इनका रिटेल, इंफ्रा, शिपिंग, ऑटो, फाइनेंस, रिफाइनरी और खनन सहित कई फील्ड में इनका बिजनेस है।

Advertisment

1814 करोड़ रुपये में बिका है

इस निजी हिल स्टेशन को खरीदने के लिए अजय हरिनाथ की कंपनी को 1814 करोड़ रुपए चुकाने पड़े है। इस रेट पर आखरी बोली अयज हरिनाथ ने ही लगाई थी। इस बोली को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने 1814 करोड़ रुपये की इस योजना को मंजूरी दे दी है।

मुंबई यूनिवर्सिटी से पढ़ें है अजय हरिनाथ

मुंबई यूनिवर्सिटी से पढ़ें अजय भारत के सफलतम व्य़ापारी है। अजय की गिनती भारत के जाने-माने व्यवसायियों में से एक है। बता दें कि अजय हरिनाथ की 11 से अधिक देशों में 21 कंपनियां है। इन कंपनियों को अजय ही संभाते है। अजय हरिनाथ के समूह की कुल संपत्ति 68,000 करोड़ रुपये है। साथ ही अजय बहुत से क्षेत्रों में अपने व्यापार को फैलाएं हुए है।

ये भी पढ़ें: 

Karnataka Earthquake: कर्नाटक में भूकंप के झटके हुए महसूस, नहीं पहुंचा लोगों को नुकसान

Advertisment

2000 Note Update: 2000 के नोटों को जमा कराने की अंतिम डेडलाइन पर वित्त मंत्रालय ने दिया बड़ा अपडेट

Dream Girl 2 Poster Release: आखिरकार रिवील हुआ कैरेक्टर पूजा का फेस, यूजर्स बोले-आपके लिए हीरोइन बनना है आसान

MP News: अमित शाह कल आएंगे भोपाल, तैयार हो सकता है फाइनल खाका

Chanakya Neeti: जीवन में सफल होने के लिए याद रखें चाणक्य की ये बातें

tourist places Ajay Harinath India's First Private Hill Station Lavasa Hill Station Private Hill Station अजय हरिनाथ निजी हिल स्टेशन पर्यटक स्थल लवासा हिल स्टेशन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें