Advertisment

IPL 2023: इस गेंदबाज ने बना डाला आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड, जानिए

गुरुवार, 11 मई को ईडन गार्डन्स में खेले गए कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच के दौरान आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने...

author-image
Bansal News
IPL 2023: इस गेंदबाज ने बना डाला आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड, जानिए

IPL 2023: गुरुवार, 11 मई को ईडन गार्डन्स में खेले गए कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच के दौरान आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड एक नए गेंदबाज के नाम हो गया। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए है। इससे पहले ब्रावो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे।

Advertisment

यह भी पढ़ें... Rajasthan: कोटा में 15 साल के छात्र ने किया सुसाइड, NEET की तैयारी करने एक महीने पहले ही आया था कोटा

बता दें कि चहल ने यह कारनामा केकेआर के खिलाफ पारी के 11 वें ओवर में नितीश राणा को आउट कर हासिल किया। राणा को डीप बैकवर्ड स्क्वायर बाउंड्री पर शिमरोन हेटमायर ने लपका, जो चहल के आईपीएल करियर का 184वां विकेट था।

चहल के नाम सबसे ज्यादा विकेट

बता दें कि अब तक आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल सबसे आगे है। चहल ने सबसे ज्यादा 186 विकेट झटके है। दूसरे नंबर पर आते है चेन्नई के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो, जो फिलहाल सीएसके के गेंदबाजी कोच भी है। ब्रावो के नाम 183 विकेट है।

Advertisment

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते है पीयूष चावला। आईपीएल में चावला के नाम 174 विकेट है। जबकि इस लिस्ट में चौथे और पांचवें नंबर पर अमित मिश्रा और आर अश्विन आते है। इन दोनों ने क्रमश: 172 और 171 विकेट चटकाए है।

यह भी पढ़ें... IPL 2023: चेन्नई का साथ छोड़ेंगे जडेजा? इस ट्वीट ने मचाई खलबली

Advertisment

पर्पल कैप होल्डर की लिस्ट में शामिल

आईपीएल 2023 सीजन में राजस्थान रॉयल्स के चहल ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। अभी तक कुल खेले 12 मैचों में चहल ने 18 विकेट चटकाए है। इस सीजन में चहल ने हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार ओवरों में 17 रन देकर 4 विकेट लिए थे, जो उनका इस सीजन में बेस्ट प्रदर्शन था।

Yuzvendra Chahal IPL 2023 chahal IPL में सबसे ज्यादा विकेट most wicket taker in ipl
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें