नई दिल्ली। इंडिया में ईवी या कहे कि इलेक्ट्रिक वीकल्ज का चलन बेहद तेजी से बढ़ता जा रहा है, पेट्रोल की बढ़ती कीमतों और इलेक्ट्रिक वीकल्ज के फायदों को देखते हुए इन इलेक्ट्रिक टू वीलर्स की डिमांड में काफी इजाफा हुआ है। यह माइलेज में भी काफी किफायती होते हैं। वहीं आज आपको रिवॉल्ट 400 (Revolt 400) इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताएंगे।
Revolt 400 इलेक्ट्रिक बाइक में 3.24 किलोवाट का बैटरी पैक मिलता है। अगर माना जाए कि 1 यूनिट बिजली की कीमत 7 रुपये है तो इस बाइक को फुल चार्ज करने में तकरीबन महज 23 रुपये का ही खर्चा होगा। इस हिसाब से प्रति किलोमीटर करीब 15 पैसे ही इस बाइक में खर्च होगा।
इस बाइक में 85 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड राइडर्स को मिलती है। वहीं फुल चार्ज करने के बाद यह बाइक 156 किलोमीटर तक का सफर तय कर लेती है। बाइक में राइड के हिसाब से तीन मोड भी दिए गए हैं जिनमें ECO, Normal और Sport शामिल हैं। वहीं बाइक का कुल वजन 108 किलोग्राम है।
Revolt 400 इलेक्ट्रिक बाइक लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। वर्तमान में भारतीय बाजार में यह सबसे पॉप्युलर इलेक्ट्रिक बाइक्स में शुमार की जाती है । आखिरी बार जब कंपनी ने जुलाई में कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग ओपन की थी। वहीं हैरत की बात यह है कि बाइक को बुकिंग के लिए ओपन करने के बाद चंद मिनटों में सारी बाइक बिक गई थीं। इस बार कंपनी ने दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद समेत हैदराबाद में इस बाइक की बुकिंग शुरू की है।
यह बाइक 2 RV 400 प्रीमियम और RV 400 स्टैंडर्ड वेरिएंट में आती है। इसे तीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत की बात करें तो प्रीमियम वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 116027 रुपये है, वहीं स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 1,24,677 रुपये है।