Advertisment

Quanta electric bike: इस बाइक ने बनाया रिकॉर्ड, सिंगल चार्ज में चलेगी 4011 किलोमीटर

इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी स्टार्टअप ग्रेवटन मोटर्स ने घोषणा की है कि उसकी क्वांटा इलेक्ट्रिक बाइक ने सिंगल चार्ज  में 4011 किलोमीटर की यात्रा तय की है। क्वांटा ने कन्याकुमारी से खारदुंग ला (लद्दाख) तक की दूरी केवल 164 घंटे और 30 मिनट (6.5 दिन) में तय की गई है और इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक बाइक का नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कर लिया गया है।

author-image
Bansal Desk
Quanta electric bike: इस बाइक ने बनाया रिकॉर्ड, सिंगल चार्ज में चलेगी 4011 किलोमीटर

हैदराबाद। इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी स्टार्टअप ग्रेवटन मोटर्स ने घोषणा की है कि उसकी क्वांटा इलेक्ट्रिक बाइक ने सिंगल चार्ज  में 4011 किलोमीटर की यात्रा तय की है। क्वांटा ने कन्याकुमारी से खारदुंग ला (लद्दाख) तक की दूरी केवल 164 घंटे और 30 मिनट (6.5 दिन) में तय की गई है और इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक बाइक का नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कर लिया गया है।

Advertisment

13 सितंबर को लद्दाख से चली थी बाइक

बाइक के इस सफर को कन्याकुमारी से 13 सितंबर, 2021 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। यह इलेक्ट्रिक बाइक 20 सितंबर, 2021 को 164 घंटे और 30 मिनट, यानी 6.5 दिन के भीतर 4011.9 किमी की दूरी तय करते हुए लद्दाख के खारदुंग ला (खारदुंग पास) पहुंच गई। कंपनी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक बाइक ने बिना चार्ज किए यह रिकॉर्ड बनाया है। इसमें बैटरी स्वैप करने की टेक्नोलॉजी दी गई है। जिसकी वजह से बाइक को चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ी।

कितनी है किमत

इस बाइक को जून में इंडियन मार्केट में 99,000 रुपए (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया था। कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की असेंबलिंग और डिजाइन पूरी तरह से भारत में ही हुई है, जो इसे मेड-इन-इंडिया प्रोडक्ट बनाता है। इसे तीन कलर ऑप्शन रेड, व्हाइट और ब्लैक में खरीद सकते हैं।

रफ एंड टफ इलेक्ट्रिक बाइक
कंपनी के अनुसार क्वांटा ग्राहकों को एक हाई रेंज इलेक्ट्रिक बाइक का ऑप्शन देती है। इस बाइक में रिब केज फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है जिससे राइडर को बाइक पर बेहतर कंट्रोल मिलता है। यह बाइक पक्की सड़कों के साथ कच्ची सड़कों पर भी आसानी से चलाई जा सकती है। दुर्घटना की समय बाइक के अंदर लगी बैटरी को नुकसान न हो इसलिए इसके चेसिस को काफी मजबूत बनाया गया है। बाइक का डिजाइन बॉक्सी है। यह TVS एक्सेल 100 मोपेड के जैसी दिखती है। बाइक में सर्कुल LED हेडलाइट, LED टेल लाइट और LED टर्न इंडिकेटर लगाया गया है। वहीं बीच में बैटरी पैक लगाया गया है जिसे स्वैप कर निकाला जा सकता है।

Advertisment

कितनी है बाइक की टॉप स्पीड
कंपनी ने बाइक के साथ स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर भी दिया है जिससे बाइक को ब्लूटूथ के जरिये स्मार्ट एप्लीकेशन से कनेक्ट किया जा सकता है। बाइक में 3 kWh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। फुल चार्ज पर यह बाइक 150 किलोमीटर की रेंज देती है। बाइक में एक और बैटरी जोड़ कर रेंज को 320 किलोमीटर तक बढ़ाया जा सकता है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 170 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक केवल 4.2 सेकंड में 0-45 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है।

electric vehicles electric scooter electric bike best electric bike to buy best electric bike to buy in india bike completed 4011km in single charge electric bikes gravton electric bike gravton quanta gravton quanta bike first look gravton quanta electric bike gravton quanta electric bike launched gravton quanta electric bike review gravton quanta electric bike test drive gravton quanta electric bikes quanta bike quanta electric bike quanta electric bike review quanta electric moped quanta electric scooter top range electric bike in india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें